विनोबा भावे यूनिवर्सिटी का प्रभार ग्रहण कर बोले आरयू के वीसी प्रो अजीत कुमार सिन्हा, ये होगी प्राथमिकता

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि आरयू के साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय का प्रभार भी एक जिम्मेदारीभरा काम है और मैं कृतसंकल्प हूं कि वहां अनुशासन के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को ऊंचाई पर ले जाऊंगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2023 4:46 PM
an image

रांची: रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार ग्रहण कर लिया. अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लौटने पर रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों व कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और स्वागत किया. आपको बता दें कि राजभवन ने हाल ही में डॉ सिन्हा को रांची विश्वविद्यालय के साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग का भी प्रभार सौंपा है.

अनुशासन के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ाना है लक्ष्य

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर कहा कि आरयू के साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय का प्रभार भी एक जिम्मेदारीभरा काम है और मैं कृतसंकल्प हूं कि वहां अनुशासन के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को ऊंचाई पर ले जाऊंगा. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शोध, खेल और नयी शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू बनाना मेरा पहला लक्ष्य है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय के सभी जिलों के कॉलेजों में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर हम विशेष ध्यान देंगे. साथ ही सभी कॉलेजों में शिक्षकों का अनुपात छात्रों की संख्या के अनुसार बनाया जायेगा. इसके लिये हम राजभवन के निर्देश में समुचित कार्य करेंगे.

Also Read: साइलेंट किलर हाइपरटेंशन के इन लक्षणों को नहीं करें नजरअंदाज, जिंदगी के लिए काफी महंगी पड़ सकती है लापरवाही

रांची कुलपति का इन्होंन‍े किया स्वागत

रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ अजीत कुमार सिन्हा के स्वागत के अवसर पर कुलसचिव आरयू डॉ मुकुंद चंद्र मेहता, एफए डॉ देवाशीष गोस्‍वामी, सीसीडीसी डॉ पीके झा, डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ सुदेश साहु, डिप्टी डायटेक्टर सीवीएस डॉ स्मृति सिंह व अन्य पदाधिकारीगण व आरयू कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: World No Tobacco Day 2023: बच्चों को बचाइए! झारखंड में बेटों से 2.9 फीसदी अधिक बेटियां कर रहीं तंबाकू का सेवन

Exit mobile version