Ranchi News: पीजी में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर रांची विश्वविद्यालय (Ranchi Universirt) के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा लगातार पीजी हेड और डीन के साथ बैठक कर रहे हैं. वीसी अब तक दो बार बैठक कर चुके हैं. उन्होंने सभी से उनकी समस्याएं पूछी और उसे दूर करने का आश्वासन दिया. अब कुलपति प्रत्येक सप्ताह रोटेशन के अनुसार, सभी पीजी विभाग में घूमेंगे और वहां क्लास का जायजा लेंगे.
रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि वे पीजी विभागों में लगातार घूम रहे हैं और कमियों को जानने-समझने की कोशिश कर रहे हैं. पीजी विभागों में उन्होंने पाया कि वहां सीनियर शिक्षकों से अधिक टीचिंग असिस्टेंट को रखा जाता है. इन्हीं सब चीजों में सुधार करना है. ताकि, विद्यार्थियों को क्वालिटी एजुकेशन मिल सके. अगर सीनियर टीचर पीजी में क्लास नहीं लेते हैं, तो कॉलेजों में जाकर पढ़ायें.
Also Read: JCECEB 2022: इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए पहले चरण की काउंसलिंग शुरू, च्वाइस फिलिंग की ये है लास्ट डेट
कुलपति ने कहा कि वे प्रैक्टिकल लैब को भी बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. इसके लिये बैठक में निर्णय लिया गया कि एक से तीन लाख रुपये तक दिये जायेंगे. ये सभी सुविधाएं देने के बाद पीजी के शिक्षकों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी. रिसर्च कार्यों पर फोकस करना होगा और इसके परिणाम भी सामने आने चाहिए. तब जाकर इसका फायदा विवि को मिल सकेगा.
एनटीए की ओर से यूजीसी नेट दिसंबर 2021 व जून 2022 के फेज टू की परीक्षा 29 सितंबर को ली जायेगी. कई अभ्यर्थियों ने कहा कि उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड तो हो रहे हैं, लेकिन एग्जाम सेंटर का कॉलम सादा है. इधर, एनटीए ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर एग्जाम सेंटर दिया जायेगा. उनकी परीक्षा 30 सितंबर 2022 के बाद होगी. एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर अभ्यर्थी एनटीए के हेल्प लाइन नंबर 011-40759000 पर फोन कर सकते हैं.