Cricket : राम रौशन के शतक से रांची विवि की टीम जीती

नीमपुर स्पोर्ट्स क्लब कटक

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 10:54 PM

रांची. राम रौशन (56) के अर्धशतक की मदद से रांची यूनिवर्सिटी ने एसएमकेवी को 44 रन से हराया. नीमपुर स्पोर्ट्स क्लब कटक में खेले गये मैच में रांची यूनिवर्सिटी ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 19.5 ओवर में 164 रन बना कर आउट हो गयी. राम रौशन के अलावा हिमांशु गुप्ता ने 45, सचिन ने 26 और रोहित आर्यन ने 12 रन का योगदान किया. जवाब में एसएमकेवी की टीम निर्धारित ओवरों में 120 रन बना कर आउट हो गयी. टीम के लिए तौकीर खान ने 20, उत्कर्ष ठाकुर ने 18, रेशल सिरील ने 26, पलाश मंडल ने 12 और दीपेंदर कश्यप ने 13 रन का योगदान किया. राम रौशन को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version