Ranchi University Youth Festival: रांची यूनिवर्सिटी के पीजी नागपुरी विभाग ने मारी बाजी, कलशा नृत्य के लिए मिला गोल्ड मेडल

Ranchi University Youth Festival: रांची यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट 'रीझ-रंग' में टीआरएल संकाय के स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. विजयी टीम को गोल्ड मेडल दिया गया.

By Guru Swarup Mishra | December 22, 2024 7:35 PM
an image

Ranchi University Youth Festival: रांची-रांची यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज यूथ फेस्ट ‘रीझ-रंग’ 2024-25 में स्नातकोत्तर (पीजी) नागपुरी विभाग के छात्रों ने लोकनृत्य प्रतियोगिता के तहत ‘कलशा नृत्य’ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया. स्नातकोत्तर नागपुरी विभाग के छात्र-छात्राओं ने कलशा नृत्य की शानदार प्रस्‍तुति से लोगों का मन मोह लिया था. बेहतरीन प्रदर्शन पर टीम मैनेजर डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने कहा कि यह तो आगाज है अंजाम अभी बाकी है. उन्होंने कहा कि उनकी टीम 8 से 12 जनवरी 2025 तक पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में होने वाले युवा महोत्‍सव में गोल्ड मेडल हासिल कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी संस्कृति की छाप छोड़ेगी.

नागपुरी विभाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं-डॉ उमेश नंद तिवारी


रांची यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने विजयी टीम की मौजूदगी में टीम मैनेजर डॉ बीरेंद्र कुमार महतो को प्रशस्ति पत्र सौंपा. नागपुरी विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष डॉ उमेश नंद तिवारी एवं डॉ रीझू नायक ने कहा कि नागपुरी विभाग में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. छात्रों में अपार क्षमता है. उन्हें पूरा भरोसा है कि इस बार पश्चिम बंगाल के निवेदिता विश्‍वविद्यालय में नागपुरी विभाग के छात्र परचम लहराएंगे. दूसरी ओर छात्रों के इस बेहतरीन प्रदर्शन और उपलब्धि पर पूरे संकाय में खुशी की लहर है. रवि कुमार, पूनम भगत, अनूप गाड़ी, राजकुमार, प्रभा हेमरोम, बसंती मुण्डा और चंदा देवी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

विजयी टीम में ये विद्यार्थी थे शामिल


विजयी नृत्य दल में सरस्वती कुमारी, आरती लिंडा, काजल कुमारी, संगीता कुमारी, कल्पना उरांव, प्रीति लकड़ा, सोनी कुमारी, गुड़िया कुजूर, सुहानी लिंडा, उषा कुमारी एवं ढांक, नगाड़ा, झांझ व शहनाई पर क्रमशः सुनील कुमार महतो, सोनू सपवार, दीपक उरांव और आशीष महतो मुख्य थे.

रांची की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: Ranchi University Youth Festival: रांची विश्वविद्यालय के छात्रों की कलाकारी देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक, रविवार को विजेता होंगे पुरस्कृत

Also Read: Ranchi University: रांची विश्‍वविद्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्‍सव रीझ-रंग का रंगारंग आगाज, शानदार गीत-नृत्य से छात्रों ने मोहा मन

Exit mobile version