एस्पायर प्रोग्राम : रांची विवि का हार्वर्ड के साथ एमओयू जल्द
रांची विश्वविद्यालय का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ एस्पायर प्रोग्राम के तहत शीघ्र ही एमओयू होगा. इसकी रूपरेखा पर शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में विद्यार्थियों के लिए इंफो सेशन का आयोजन किया गया.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय का हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के साथ एस्पायर प्रोग्राम के तहत शीघ्र ही एमओयू होगा. इसकी रूपरेखा पर शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में विद्यार्थियों के लिए इंफो सेशन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर युवा एस्पायर लीडर स्मृति प्रसाद ने एक शार्ट फिल्म दिखा कर एस्पायर के लक्ष्य के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एस्पायर इंस्टीट्यूट से जुड़कर छात्र लीडरशिप के गुणों को जान सकते हैं. हार्वर्ड बिजनेस इंस्टीट्यूट में रजिस्टर्ड होकर छात्र वैश्विक तौर पर बहुत कुछ सीखते हैं. विद्यार्थी इस प्रोग्राम से जुड़ कर फंड जुगाड़ कर सकते हैं और सर्टिफिकेट पा सकते हैं. इससे पूर्व रांची विवि वोकेशनल काउंसिल की उप निदेशक डॉ स्मृति सिंह ने बताया कि रांची विवि से चुने गये विद्यार्थी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एस्पायर प्रोग्राम में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. इस दौरान प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 85000 रुपये दिये जायेंगे. अच्छा प्रदर्शन के बाद अगले चरण में विद्यार्थियों को आठ लाख रुपये मिलेंगे. रांची विवि से छात्रों का चयन के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. एस्पायर के इस इंफो सेशन में सैकड़ों छात्रों के अलावा डॉ नीरज, डॉ राजुकमार सिंह, नेहा कौर, हैप्पी भाटिया, श्री अनुभव, विभिन्न विभागों के शिक्षक व रांची विश्वविद्यालय के कई वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है