रांची विश्वविद्यालय की नयी वेबसाइट लॉन्च
रांची विवि की नयी वेबसाइट की कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विधिवत लॉन्चिंग की. कुलपति कॉन्फ्रेंस हॉल में इसकी लॉन्चिंग की गयी.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 17, 2024 12:36 AM
रांची. रांची विवि की नयी वेबसाइट की कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने मंगलवार को विधिवत लॉन्चिंग की. कुलपति कॉन्फ्रेंस हॉल में इसकी लॉन्चिंग की गयी. कुलपति ने कहा कि नयी वेबसाइट का होम पेज पहले की अपेक्षा ज्यादा आकर्षक है. साथ ही पूर्व की कई कमियों को भी दूर कर लिया गया है. नये स्वरूप में वेबसाइट ज्यादा यूजर फ्रेंडली व वैश्विक स्तर के कलेवर का है और छात्रों व शिक्षकों के लिए काफी उपयोगी है. मौके पर विवि के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डॉ परवेज हसन बने मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष
रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर मनोविज्ञान के नये अध्यक्ष डॉ परवेज हसन बनाये गये हैं. इनकी नियुक्ति रोटेशन के आधार पर दो वर्ष या सेवानिवृत्ति (जो पहले हो) के तहत की गयी है. डॉ जेबा का कार्यकाल पूरा होने के बाद एक शिक्षक द्वारा असमर्थता जताये जाने के बाद डॉ हसन को अध्यक्ष बनाया गया. वहीं स्नातकोत्तर हिंदी विभाग में डॉ चंद्रिका ठाकुर का कार्यकाल समाप्त होने के बाद रांची वीमेंस कॉलेज की डॉ मधुबाला को नया विभागाध्यक्ष बनाया गया है. स्नातकोत्तर गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्ष डॉ शिप्रा कुमारी का कार्यकाल लगभग दो माह पूर्व पूरा हो गया है. फिलहाल इनकी जगह नये विभागाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं की जा रही है.
एलएलबी व बीबीए-एलएलबी का रिजल्ट जारी
रांची. रांची विवि प्रशासन द्वारा मंगलवार को एलएलबी सेमेस्टर एक, तीन तथा पांच का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके अलावा बीबीए-एलएलबी सेमेस्टर तीन, पांच, सात व नौ का भी रिजल्ट जारी किया गया है.
रांची विवि में शोक सभा
रांची. रांची विवि मुख्यालय में पीजी समाजशास्त्र विभाग के संस्थापक व पूर्व अध्यक्ष डॉ सीताराम अकिंचन तथा रसायनशास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी अवधेश कुमार के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया. कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित इस सभा में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की.