वंदे भारत कितनी सस्ती, कितनी महंगी : रांची से दीनदयाल का भाड़ा प्रति किमी 4.39 रुपए, बनारस से 40.59 रुपए

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सबसे अत्याधुनिक ट्रेन है, तो सबसे महंगी ट्रेन भी है. आइए, आपको बताते हैं कि इस ट्रेन में चढ़ना कितना सस्ता या कितना महंगा है.

By Mithilesh Jha | March 14, 2024 4:29 PM
an image

वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे अत्याधुनिक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है. हर कोई इसमें एक बार जरूर यात्रा करना चाहता है. लेकिन, इसका किराया इतना अधिक है कि आमलोगों की जेब काफी ढीली हो जाती है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करना कितना सस्ता या कितना महंगा पड़ता है, इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो एक बार इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें. खासकर रांची और बनारस के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के बारे में.

रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट क्या है?

रांची-वाराणसी-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से मुरी, बोकारो स्टील सिटी, कोडरमा, गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए बनारस (वाराणसी) पहुंचेगी. वहीं, बनारस से लौटने के दौरान यह ट्रेन दीनदयाल उपाध्याय, सासाराम, गया, कोडरमा, बोकारो स्टील सिटी, मुरी होते हुए रांची पहुंचेगी.

ईसी में 805 रुपए, सीसी में 420 रुपए है रांची से मुरी का किराया

अगर कोई व्यक्ति रांची से मुरी तक की यात्रा करता है, तो उसे एग्जीक्यूटिव क्लास में 805 रुपए और चेयर कार में 420 रुपए किराए का भुगतान करना होता है. इस तरह देखें, तो एग्जीक्यूटिव क्लास (ईसी) में प्रति किलोमीटर 12.98 रुपए का भुगतान करना पड़ता है, जबकि चेयर कार (सीसी) में 6.77 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से.

रांची से दीनदयाल उपाध्याय का टिकट कितने का है

वहीं, अगर कोई व्यक्ति रांची से दीनदयाल उपाध्याय या वाराणसी तक की यात्रा करना चाहता है, तो उसे क्रमश: 2280 रुपए और 2325 रुपए का टिकट कटाना पड़ता है. इस तरह इन दोनों स्टेशनों के लिए प्रति किलोमीटर किराया क्रमश: 4.39 रुपए और 4.34 रुपए बैठता है.

वाराणसी से दीनदयाल का किराया कितना है?

अगर आप वाराणसी से दीनदयाल तक की ही यात्रा करना चाहते हैं, तो महज 17 किलोमीटर के लिए आपको प्रति किलोमीटर 40.59 रुपए की दर से भुगतान करना पड़ता है. जी हां, बनारस से दीनदयाल तक का किराया 690 रुपए है, जबकि इन दोनों स्टेशनों की दूरी महज 17 किलोमीटर है. ऐसे में एक किलोमीटर का किराया 40.59 रुपए बैठता है. चेयर कार में यही किराया 365 रुपए है, जो प्रति किलोमीटर 21.47 रुपए बैठता है.

Also Read : रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का क्या है रूट और समय, ये है लेटेस्ट अपडेट

चेयर कार में रांची से वाराणसी का कितना है किराया

चेयर कार में अगर आप रांची से वाराणसी या वाराणसी से रांची की यात्रा करते हैं, तो आपको 1160 रुपए किराया देना होगा. दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 536 किलोमीटर है. इस प्रकार चेयर कार के यात्रियों को प्रति किलोमीटर 2.16 रुपए का भुगतान करना होगा.

वंदे भारत में यात्रियों को कौन-कौन से चार्जेज देने पड़ते हैं

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों को कई तरह के चार्जेज भी देने पड़ते हैं. अगर आप एग्जीक्यूटिव क्लास का टिकट कटाते हैं, तो आपको बेस प्राइस के अलावा रिजर्वेसन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, कैटरिंग चार्ज (अगर आप विकल्प चुनते हैं), कैटरिंग चार्ज (अगर आप विकल्प नहीं चुनते हैं, तो भी यह चार्ज देना पड़ता है) और जीएसटी देना पड़ता है.

वंदे भारत में रिजर्वेशन चार्ज कितना लगता है?

भारतीय रेलवे के मुताबिक, एग्जीक्यूटिव क्लास में रिजर्वेशन चार्ज 60 रुपए है, तो चेयर कार में 40 रुपए, सुपरफास्ट चार्ज ईसी के लिए 75 रुपए और सीसी के लिए 45 रुपए देना होता है. कैटरिंग चार्जेज (अगर आप विकल्प चुनते हैं) एग्जीक्यूटिव क्लास के रांची से बनारस के यात्रियों के लिए 155 रुपए से 399 रुपए तक, चेयरकार में 122 से 344 रुपए का भुगतान करना होता है.

Also Read : रांची-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर हुआ आसान, अब रांची से बोकारो सिर्फ दो घंटे में, बोले विधायक बिरंची नारायण

ईसी हो या सीसी सबको देना होता है 20 रुपए कैटरिंग चार्ज

अगर आप कैटरिंग की सुविधा नहीं लेना चाहते हैं, तो भी आपको 20 रुपए का भुगतान करना होगा. यह ईसी और सीसी दोनों के यात्रियों के लिए एक समान है. इन सबके अलावा आपको 5 फीसदी जीएसटी का भी भुगतान करना होता है. ट्रेन का बेस फेयर अलग-अलग स्टेशनों के लिए अलग-अलग है.

Exit mobile version