13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी ने किया रांची बनारस समेत 10 वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ

पीएम मोदी ने रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ कर दिया है. इस मौके पर राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन भी मौजूद थे

रांची : पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह हरी झंडी दिखाकर रांची बनारस समेत 10 वंदे भारत ट्रेनों का ऑनलाइन शुभारंभ कर दिया. इस अवसर पर रांची के रेलवे स्टेशन पर सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहे उन्होंने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बात की हमें बेहद खुशी हो रही है कि हमें एक और वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है. उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व का पांचवा सबसे बड़ा अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. हमें उम्मीद है ये जल्द ही यह तीसरे नंबर पर होगा. आज सभी जगहों पर कई ट्रेनों की सौगात मिल रही है. भारतीय रेलवे के कारण आज ट्रेनें समय पर आ रही हैं. पिछले कुछ वर्षों में माल गाड़ी की कनेक्टिविटी में भी जबरदस्त सुधार देखने को मिला है. यह झारखंड के लिए भी बड़ी उपलब्धि है.

झारखंड के राज्यपाल ने आगे कहा कि आज रांची के आसपास भी रेलवे स्टेशन का जीर्णोद्धार हो रहा है. 350 करोड़ से भी अधिक की राशि आज रेलवे रांची में खर्च कर रहा है. मैं यकीन के साथ कहता हूं कि आने वाले समय में इसमें और भी सुधार देखने को मिलेगा. इसके अलावा मैं यहां के बच्चों को भी बधाई देता हूं, जो आज देश के विकास के लिए चिंतित है. यही भारत का भविष्य है.

राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भी किया संबोधित

वहीं, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने भी इस अवसर पर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जो लोगों का सपना था, आज उसे पीएम मोदी पूरा करने जा रहे हैं. देश को विकास की जरूरत थी. लेकिन इस पर किसी ने चिंता नहीं की. लोगों को केवल अपने परिवार को आगे बढ़ाने की चिंता थी. लेकिन पीएम मोदी ने देश की जरूरत को समझा. इसलिए रेलवे के क्षेत्र में विकास करने के लिए वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी.

सांसद आदित्य साहू आगे कहते हैं कि पीएम मोदी ने गरीबी को देखा है. इसलिए वह जानते हैं कि गरीबी का दर्द क्या होता है. वह चुनाव जीतने के बाद वादे को नहीं भूलते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इस रूट से कई ट्रेनें बनारस को जाती है. इसलिए पीएम मोदी से मेरा आग्रह है कि रांची-लोहरदगा-डाल्टेनगंज होकर जाने वाली रूट पर इस ट्रेन का संचालन हो. चूंकि हमारी परंपरा है, हम अस्थियों को लेकर बनारस जाते हैं. इसलिए इस ट्रेन का संचालन इस रूट से किया जाए.

सांसद समीर उरांव ने भी किया संबोधित

वहीं मौके पर सांसद समीर उरांव ने कहा कि पीएम मोदी को पता था कि देश को विकास के लिए रेल के क्षेत्र में भी आगे आना होगा. आज स्टेशनों का विकास हो रहा है, ट्रेनों का उत्थान हो रहा है. पीएम मोदी ने जो वादा किया था वह आज पूरा किया. मोदी की गांरटी पूरी हुई. सांसद संजय सेठ ने कहा कि दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता जब इस ट्रेन का शुभारंभ करेंगे तो हम इसमें साक्षी बनेंगे.

आज से कुछ दिन पहले हमने रांची की जनता से वादा किया था कि हम यहां की जनता के लिए रांची काशी के लिए हम वंदे भारत ट्रेन की सौगात दिलवाएंगे. आज देश में 10 वंदे भारत की सौगात मिल रही है. इसमें हमारा शहर रांची भी है. वह आगे कहते हैं कि देश में ऐसे बहुत कम ही राज्य हैं जिनकी राजधानी से 3 वंदे भारत चल रही है. इसमें हमारा राज्य भी एक है. सांसद संजय सेठ ने वादा किया कि वह चुनाव बीतने के बाद जल्द ही रांची से पुरी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत कराएंगे. जिससे पुरी जाने वालों को आसानी हो. नगड़ी का आरओबी आज बनने को तैयार है. यह मोदी की ही गांरटी है. इसी तरह पीएम मोदी ने झारखंड की कई योजनाओं को पूरा कर अपनी गारंटी पूरी की है.

मंत्री दीपक बिरुवा ने भी किया संबोधित

मंच से मंत्री दीपक बिरुवा कहते हैं कि मैं रांची सांसद संजय सेठ का शुक्रिया कहता हूं जिन्होंने वादा किया था कि झारखंड को जल्द ही तीसरे वंदे भारत की सौगात मिलेगी. मैं पीएम मोदी और रेल मंत्री को भी धन्यवाद कहता हूं जिन्होंने झारखंड को यह सौगात दी है. देश की तरह ही झारखंड भी प्रगति की राह में आगे बढ़ रहा है. मौके पर राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन, राज्यसभा सांसद धीरज साहू, रांची सांसद संजय सेठ, मंत्री दीपक बिरुवा, सांसद समीर उरांव, विधायक कोचर मुंडा, विधायक सीपी सिंह आदि मौजूद रहे. ट्रेन में स्कूली बच्चे भी सफर करने के लिए तैयार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें