26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज हटिया पहुंचेगा रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का रैक, 12 मार्च को PM मोदी करेंगे शुभारंभ

रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन रूट के लिए दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने रांची-टोरी व रांची-मुरी-बोकारो होकर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था. ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को रांची-बनारस वंदे भारत ट्रेन का ऑनलाइन शुभारंभ करेंगे. इसको लेकर ट्रेन का नया रैक शनिवार की सुबह हटिया पहुंचेगा. रैक ओडिशा होते हुए हटिया पहुंचेगा. मालूम हो कि रांची-बनारस के बीच चेयरकार वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होगा. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन की समय सारिणी व रूट को लेकर अभी तक नोटिफिकेशन नहीं आया है. हालांकि, दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने दो रूट रांची-टोरी व रांची-मुरी-बोकारो होकर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा था. ट्रेन की गति 130 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. ट्रेन का किराया 1390 रुपये से लेकर 2600 के बीच होने की संभावना है.

हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी

रांची. रैक की अनुपलब्धता की वजह से ट्रेन संख्या 15027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस शनिवार को हटिया से रद्द रहेगी. मालूम हो कि गोरखपुर-हटिया ट्रेन का विस्तार संबलपुर तक किया गया है. ट्रेन शुक्रवार को हटिया से संबलपुर तक गयी. इस कारण शनिवार को मौर्य एक्सप्रेस को रद्द किया गया है. यह ट्रेन नियमित रूप से 10 मार्च से संबलपुर से गोरखपुर तक चलेगी.

रांची, हटिया व मुरी स्टेशन पर जल्द शुरू होगी गोल्फ कार्ट सेवा

रांची रेल डिविजन के तीन स्टेशनों पर जल्द ही गोल्फ कार्ट सेवा शुरू होगी. इसके शुरू होने से बुजुर्ग, बीमार, दिव्यांग व जरूरतमंदों को प्लेटफॉर्म व ट्रेन के कोच तक पहुंचने में सुविधा होगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि गोल्फ कार्ट सेवा इको फ्रेंडली है. यह छह सीटर होगा. इसके लिए निविदा निकाली गयी है. यह सेवा एक साथ रांची, हटिया व मुरी स्टेशन पर शुरू की जायेगी. इसकी सफलता के बाद रांची रेल डिविजन के अन्य स्टेशनों पर इसकी सेवा बढ़ायी जायेगा.
रेलवे के अधिकारी ने बताया कि प्रति व्यक्ति किराया 10 रुपये व रिजर्व करने पर 50 रुपये लगेगा. इसका संचालन निजी कंपनी करेगी. इस सुविधा की जानकारी स्टेशन के बाहर व अंदर जगह-जगह यात्रियों को दी जायेगा. मालूम हो कि रांची व हटिया स्टेशन पर फिलहाल बैटरी से चलने वाले वाहन (टुकटुक) की सेवा यात्रियों को दी जाती है. लेकिन, यात्रियों को इसकी सेवा समुचित ढंग से नहीं मिलती है. वहीं, इस वाहन में तीन चक्का होने और हल्का होने के कारण दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है. इसी को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, अयोध्या, चंडीगढ़, अमृतसर सहित देश के अन्य स्टेशनों पर चलाये जा रहे गोल्फ कार्ट को रांची रेल डिविजन के तीन स्टेशनों पर चलाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें