30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Vidhan Sabha: रांची विधानसभा सीट पर बीजेपी का राज, लगातार जीत रहे सीपी सिंह

Ranchi Vidhan Sabha: रांची विधानसभा सीट से से चंद्रेश्वर प्रसाद बीजेपी के टिकट पर लगातार चुनाव जीत रहे हैं. पिछले 4 चुनावों में वह अजेय रहे हैं.

Ranchi Vidhan Sabha|Jharkhand Assembly Election: रांची विधानसभा क्षेत्र झारखंड के रांची जिले में आता है. इस क्षेत्र में कुल 374484 (3 लाख 74 हजार 484) मतदाता हैं. इनमें 190927 (1 लाख 90 हजार 927) पुरुष, 183527 (1 लाख 83 हजार 527 महिला) और 30 थर्ड जेंडर वोटर हैं.

रांची विधानसभा को माना जाता है बीजेपी का गढ़

झारखंड की राजधानी रांची में स्थित रांची विधानसभा क्षेत्र को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का गढ़ माना जाता है. झारखंड गठन के बाद अब तक हुए 4 चुनावों में बीजेपी को कोई नहीं हरा पाया. चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह (सीपी सिंह) झारखंड गठन के पहले से इस सीट पर चुनाव जीतते रहे हैं.

Ranchi Vidhan Sabha Jharkhand Assembly Election
Ranchi vidhan sabha: रांची विधानसभा सीट पर बीजेपी का राज, लगातार जीत रहे सीपी सिंह 2

2019 में लगातार चौथी बार जीती भाजपा

वर्ष 2019 में जब झारखंड विधानसभा चुनाव हुए, तो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को सबसे अधिक 79,646 वोट मिले थे. इस चुनाव में दूसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की उम्मीदवार महुआ माजी रहीं थीं. महुआ माजी को कुल 73,742 वोट मिले थे. स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वाले यानी निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार शर्मा को महज 6,479 वोटों से संतोष करना पड़ा था.

2014 में सीपी सिंह ने महुआ माजी को हराया

वर्ष 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा सीट पर 2 महिला समेत 17 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. सबसे अधिक 95,760 वोट बीजेपी के चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को मिले. झामुमो इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रहा. झामुमो की महुआ माजी को 36,897 वोट मिले. कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह इस बार के चुनाव में तीसरे नंबर पर रहे. उनको 7,935 वोट मिले थे.

Also read:Jharkhand Politics: रघुवर दास को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया अपना कार्यकाल, शिबू सोरेन केवल 12 दिन रहे सीएम

2009 में सीपी सिंह ने कांग्रेस के प्रदीप तुलस्यान को हराया

वर्ष 2009 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा सीट पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के बीच हुआ था. इस सीट पर 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें एक महिला भी थी. सबसे अधिक 66,161 वोट पाकर बीजेपी के उम्मीदवार चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह विधायक चुने गए थे. कांग्रेस इस चुनाव में सबसे अधिक वोट पाने वाली दूसरे नंबर की पार्टी थी. उसके उम्मीदवार प्रदीप ‌तुलस्यान को कुल 39,050 वोट मिले थे. झामुमो ने चुनाव में मो सफरुद्दीन को टिकट दिया था. उनको कुल 5174 वोट मिले थे.

2005 में सीपी सिंह ने 20 उम्मीदवारों को हराया

वर्ष 2005 के झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची विधानसभा सीट कुल 21 प्रत्याशी थे. इनमें 19 पुरुष और 2 महिला थीं. इस चुनाव में सबसे अधिक 74,239 वोट बीजेपी प्रत्याशी चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह को मिले थे. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गोपाल प्रसाद साहू को 48,119 वोट मिले थे. लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही. उसके प्रत्याशी कृष्णा यादव को कुल 11,370 वोट मिले थे.

Also Read

Sisai Vidhan Sabha: सिसई विधानसभा सीट पर बराबर का मुकाबला, सभी को मिलता है मौका

Mandar Vidhan Sabha: बंधु तिर्की का रहा है गढ़, एक बार से अधिक नहीं जीता कोई चुनाव

Kanke Vidhan Sabha: कांके विधानसभा को कहा जाता है बीजेपी का गढ़, कभी नहीं हारी चुनाव

Hatia Vidhan Sabha: हटिया विधानसभा में मिलता रहा है है नए लोगों को मौका

Gumla Vidhan Sabha: गुमला विधानसभा सीट पर झामुमो और बीजेपी के बीच ही होता है मुकाबला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें