13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Violence: नगड़ी में उपद्रव के बाद भारी संख्या में 500 पुलिस फोर्स तैनात, दुकान-बाजार सब बंद

Ranchi Violence|झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव के अगले दिन शनिवार (17 फरवरी) को पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात है. विरोध में दुकान-बाजार सब बंद हैं.

Ranchi Violence| नगड़ी (रांची), अमन तिवारी : झारखंड की राजधानी रांची के नगड़ी में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव के अगले दिन शनिवार (17 फरवरी) को पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है. उपद्रव के विरोध में दुकान-बाजार सब बंद हैं. लोग अपने घरों से नहीं निकले, लेकिन रास्ते पर पड़े ईंट-पत्थर अब भी शुक्रवार की रात को हुई घटना को बयां कर रहे हैं.

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई थी पत्थरबाजी

हालांकि, शनिवार को नगड़ी में स्थिति नियंत्रण में है. शुक्रवार की रात को सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद के बाद दो गुटों में पत्थरबाजी हो गयी थी. इसमें दो पुलिसकर्मी और चार-पांच आम लोग घायल हो गए थे. उपद्रव की सूचना मिलने के बाद रांची के उपायुक्त (डीसी), वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, रांची के कई डीएसपी रात में ही मौके पर पहुंच गए. वहीं, विभिन्न थानों से पुलिस फोर्स केसाथ-साथ पुलिस लाइन से भी फोर्स को स्थिति नियंत्रित करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया.

दो घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू

पुलिस ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद हालात पर काबू पा लिया. पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. साथ ही अगले आदेश तक क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गयी. बता दें कि नगड़ी में शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे एक कतार में 25-30 प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए बड़ा तालाब ले जाया जा रहा था.

विसर्जन शोभायात्रा में शामिल युवकों पर हुई पत्थरबाजी

इसी दौरान एक धार्मिक स्थल के समीप से सबसे पीछे चल रही विसर्जन शोभायात्रा में शामिल युवकों पर एक गुट के लोगों ने पथराव कर दिया. धीरे-धीरे यह सूचना आगे की प्रतिमा के साथ गये लोगों तक पहुंची. इसके बाद जल्दी-जल्दी लोगों ने बड़ा तालाब में प्रतिमाओं का विसर्जन किया और लौटने लगे. तब तक दूसरे गुट के लोग भी एक जगह एकत्र हो गये थे.

दो पुलिसकर्मी और कई अन्य को पत्थरबाजी में लगी चोट

इसके बाद दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गयी. पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मियों और चार-पांच आम लोगों को चोट लग गई. घटना के वक्त मौके पर केवल नगड़ी पुलिस की ही टीम थी. कोई अतिरिक्त बल पहले से तैनात नहीं था. पुलिसकर्मियों की कमी का लाभ उठाकर दोनों गुटों के उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया.

नगड़ी में सड़क पर एक किमी तक बिखरे थे ईंट-पत्थर के टुकड़े

नगड़ी मुख्य सड़क पर करीब एक किलोमीटर की दूरी तक ईंट और पत्थर के टुकड़े बिखरे थे. हालात को काबू करने के बाद पूरे क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई. डीसी-एसएसपी ने पूरे क्षेत्र में दल-बल के साथ गाड़ियों से क्षेत्र में पेट्रोलिंग की. साथ ही लाउडस्पीकर से घोषणा करके लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी गई.

एसपी बोले- अतिरिक्त पुलिस बल और दंडाधिकारी हैं तैनात

रांची के सीनियर पुलिस सुपरिटेंडेंट (एसएसपी) चंदन सिन्हा ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान उपद्रव की सूचना मिली थी. अतिरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेजकर स्थिति को नियंत्रित किया गया. स्थिति अभी नियंत्रण में है. घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. एहतियात के तौर पर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. पूरे क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है.

घटना की होगी जांच : उपायुक्त राहुल सिन्हा

रांची के उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा है कि घटना की जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि घटना किन वजहों से हुई है, इसकी जांच करायी जायेगी. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. स्थिति को देखते हुए विवादित क्षेत्र में धारा-144 लगा दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें