रांची हिंसा केस में एक गिरफ्तार, 39 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मांगी वारंट जारी करने की अनुमति

रांची हिंसा मामले में 39 आरोपियों को तीन-तीन बार नोटिस दी जा चुकी है. उसके बाद भी उन लोगों ने सरेंडर नहीं किया, तो उनके खिलाफ वारंट निर्गत करने के लिए आवेदन दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2023 8:45 AM

रांची हिंसा मामले में डेली मार्केट थाना पुलिस ने एक आरोपी हिंदपीढ़ी के सेकेंड स्ट्रीट निवासी मुस्ताक मंसूरी के पुत्र अमन मंसूरी को गिरफ्तार किया है. उसे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और उसे बुधवार को जेल भेज दिया गया. इधर इसी मामले में पुलिस ने 39 लोगों के खिलाफ वारंट निर्गत करने के लिए सीजेएम की अदालत में आवेदन दिया है.

इनके खिलाफ 41(ए) के तहत तीन-तीन बार नोटिस दी जा चुकी है. उसके बाद भी जब उन लोगों ने सरेंडर नहीं किया, तो उनके खिलाफ वारंट निर्गत करने के लिए आवेदन दिया गया है. ज्ञात हो कि मेन रोड में 10 जून 2022 को बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के बाद उपद्रवियों ने उत्पात मचाया था.

इस दौरान पुलिस ने गोली चलायी थी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गयी थी. इस मामले में डेली मार्केट थाना सहित अन्य थानों में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसमें कई लोगों को नामजद बनाया गया था, जबकि कुछ को अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया था.

12 जुलाई को हाईकोर्ट में होनी है सुनवाई

झारखंड हाईकोर्ट ने 10 जून, 2022 को मेन रोड (रांची) में हुई हिंसा की एनआईए व ईडी से जांच कराने की मांग को लेकर दायर जनहित यााचिका पर सुनवाई की थी. चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्र व जस्टिस आनंद सेन की खंडपीठ ने मामले की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की थी. खंडपीठ ने राज्य सरकार को मामले में जांच की स्टेटस रिपोर्ट दायर करने का निर्देश दिया था. अब 12 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version