रांची विवि के कर्मचारी सौरभ ने दो महीने में 11 रिजल्ट किये तैयार

कई विषयों की परीक्षा के नंबर विवि को मिल चुके थे, लेकिन लॉकडाउन में इसे तैयार करने का जिम्मेवारी कौन लेगा, यह बड़ा सवाल था. परीक्षा विभाग के कई कर्मचारी या तो घर चले गये थे या किसी के पास घर बैठकर काम करने की सुविधा नहीं थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 11:48 PM

रांची : कई विषयों की परीक्षा के नंबर विवि को मिल चुके थे, लेकिन लॉकडाउन में इसे तैयार करने का जिम्मेवारी कौन लेगा, यह बड़ा सवाल था. परीक्षा विभाग के कई कर्मचारी या तो घर चले गये थे या किसी के पास घर बैठकर काम करने की सुविधा नहीं थी. ऐसे में विवि के सौरभ ने कमान संभाली और 27 मार्च से लेकर अब तक 11 रिजल्ट तैयार कर विवि को सौंप दिये. घर से काम कर साैरभ ने तैयार किया रिजल्ट परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश कुमार के निर्देश के बाद सौरभ ने घर से रिजल्ट तैयार किया.

सौरभ का कहना है कि एक रिजल्ट तैयार करने में कम से कम दो दिन का समय लगता है. हमारी कोशिश यही होती है कि कम से समय में रिजल्ट तैयार कर इसे दे सकें. लॉकडाउन के कारण कहीं जाना नहीं है, तो सोचा कि क्यों न घर से ही काम किया जाये. सर की अनुमति मिली और रिजल्ट तैयार करने का सिलसिला शुरू हो गया. लॉकडाउन में भी लगे रहे काम पर सौरभ के काम के प्रति लगन के कारण आज हजारों विद्यार्थियों का रिजल्ट उनके हाथ में है. यहीं नहीं इस प्रयास के कारण एमबीबीएस और नर्सिंग पास करनेवाले डॉक्टर और नर्स कोरोेना वायरस से जंग लड़ने में अपने सीनियर डॉक्टरों का हाथ बंटा रहे हैं. इसके अलावा सौरभ ने योग, फाइन आर्ट के तीन सेशन का रिजल्ट सहित कुल 11 रिजल्ट तैयार किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ राजेश का कहना है कि सौरभ के काम के प्रति लगन के कारण ही हम अभी तक इतने रिजल्ट प्रकाशित कर सके.

Next Article

Exit mobile version