14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi Weather: दुर्गा पूजा घूमने वालों सावधान! रांची में अगले 3 घंटे में गरज के साथ होगी वर्षा, IMD का अलर्ट

Ranchi Weather: दुर्गा पूजा घूमने वालों सावधान! रांची में अगले 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होगी. IMD ने अलर्ट जारी किया है. जानें आज का वेदर अपडेट.

Ranchi Weather: रांची वालों, अगर आपने नवमी के दिन यानी शुक्रवार (11 अक्टूबर) को दुर्गा पूजा घूमने का मन बना लिया है, तो जरा ठहरिए. पहले मौसम विभाग की तात्कालिक चेतावनी के बारे में जान लीजिए. इसके बाद ही मां दुर्गा के दर्शन करने के लिए पूजा पंडालों का भ्रमण करने की योजना बनाएं.

मौसम विभाग ने अभी-अभी जारी की तात्कालिक मौसम चेतावनी

जी हां. मौसम विभाग ने अभी-अभी एक चेतावनी जारी की है. खासकर राजधानी रांची के लिए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें कहा गया है कि रांची जिले में अगले 2 से 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात एवं वर्षा होने की प्रबल संभावना है.

सावधान और सतर्क रहें रांची जिले के लोग

मौसम वैज्ञानिकों ने रांची जिले के लोगों से आग्रह किया है कि वे सावधान और सतर्क रहें. मौसम खराब होने की स्थिति में घर से बाहर न निकलें. खासकर किसानों से कहा गया है कि वे खेतों की ओर जाएं. जो किसान खेतों की ओर जा चुके हैं, वे मौसम खराब होने की स्थिति में सावधानी बरतें. पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.

खराब मौसम में फंस गए हैं, तो सुरक्षित जगह शरण ले लें

खराब मौसम में फंसने वालों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित स्थान पर शरण ले लें. किसी भी हाल में पेड़ के नीचे न जाएं. अगर आपके आसपास बिजली का कोई खंभा है, तो उससे दूर हो जाएं. किसी पक्की छत के नीचे चले जाएं. अपने मवेशियों को भी सुरक्षित जगह पर रखें, ताकि वज्रपात का असर उन पर न पड़े.

Also Read

Jharkhand Weather Alert: 13 अक्टूबर तक झारखंड में भारी बारिश, 20 जिलों में अलर्ट

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम, आज इन जिलों में अच्छी बारिश का अनुमान

Jharkhand Weather: सावधान! मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Kal ka Mausam: झारखंड की ओर बढ़ रहा साइक्लोन, 2 दिन तक भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें