15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में बारिश की वजह से सड़कों पर भरा पानी, राहगीर व वाहन चालक परेशान

बाइलेन पर मिट्टी भी काफी बिखरी हुई है. ऐसे में बारिश के बाद पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. कई बाइक सवार फिसल कर गिर रहे थे.

रांची : राजधानी रांची में मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई. बारिश से जहां तापमान में गिरावट आयी, वहां शहर की ज्यादातर सड़कों पर पानी जमा हो गया. वहीं, नालियां जाम होने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे वाहन चालकों व राहगीरों को काफी परेशानी हुई. ज्ञात हो कि शहर में इन दिनों तीन जगहों पर फ्लाइओवर का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण उक्त सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. वहीं, बाइलेन पर मिट्टी भी काफी बिखरी हुई है. ऐसे में बारिश के बाद पूरी सड़क कीचड़मय हो गयी. इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई. कई बाइक सवार फिसल कर गिर रहे थे.

सड़कों पर फैल गया कचरा : 

मौसम खराब रहने के कारण मंगलवार को शहर के कई इलाकों से कचरे का उठाव नहीं हुआ. सड़क किनारे ही कचरा डंप होने व उसके ऊपर से वाहन गुजरने के कारण चेशायर होम रोड, मेन रोड, अपर बाजार, दीपाटोली रोड, कांटाटोली व सामलौंग रोड में कचरा सड़कों पर फैल गया. इससे आने-जानेवालों को काफी दिक्कत हुई.

Also Read: रांची समेत में कई जिलों में छायी रही धुंध, आज झारखंड के कई इलाकों में बारिश के आसार, येलो अलर्ट जारी
व्हाट्सऐप पर बिजली बिल लेने के लिए कराना होगा केवाइसी

रांची : झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल समेत अन्य सुविधाएं अब व्हाट्सऐप और मैसेज के जरिये भी मिलेंगी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने इसके लिए गपशप टेक्नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है. यह एक चैटबॉट सॉफ्टवेयर कंपनी है. इस सेवा के लिए उपभोक्ताओं को नजदीकी बिजली ऑफिस अथवा ऊर्जा मित्र से मिलकर बिल व व्हाट्सऐप नंबर का केवाइसी कराना होगा. इसके बाद ही बिल व्हाट्सऐप पर मिलेगा. एक मार्च से यह सेवा शुरू हो रही है. जेबीवीएनएल विभिन्न माध्यमों से उपभोक्ताओं तक यह संदेश पहुंचा रहा है.

व्हाट्सऐप पर क्या-क्या सेवा मिलेगी

उपभोक्ता बिजली का बिल देख सकते हैं. बकाये की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं, बिजली से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत भी कर सकते हैं. बिजली कटने पर कब आयेगी, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा प्रीपेड मीटर के बैलेंस की जानकारी भी ले सकते हैं. नया कनेक्शन लेना व डिस्कनेक्ट करने आदि की जानकारी भी ले सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें