प्री-मॉनसून बारिश से भीगी रांची, 18 मिमी हुई बारिश
राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में मॉनसून के दस्तक देने के संकेत मिलने लगे हैं. आकाश में काले-काले बादल बारिश से पूर्व की उमस का अहसास करा रहे हैं.
रांची : राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में मॉनसून के दस्तक देने के संकेत मिलने लगे हैं. आकाश में काले-काले बादल बारिश से पूर्व की उमस का अहसास करा रहे हैं. वहीं, गुरुवार को राजधानी का कई इलाका प्री-मॉनसून बारिश में भीगा. कुछ इलाकों में अच्छी, तो कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश हुई. राजधानी में 18 मिमी, तो जमशेदपुर में करीब तीन मिमी बारिश हुई.
हवा और तेज बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य ही रहा. वहीं, आर्द्रता 80 से 95 फीसदी तक रही. इस कारण बंद कमरे के अंदर गर्मी का अहसास अधिक हुआ. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि दो-तीन दिनों की प्री-मॉनसून बारिश के साथ ही मॉनसून दस्तक देगा.
जून में जमशेदपुर में 102 तो रांची में हो चुकी है 51 मिमी बारिश : एक से 11 जून तक जमशेदपुर में करीब 102 मिमी बारिश हो चुकी है. वहीं, राजधानी में 51 मिमी बारिश हुई है. इस दौरान सबसे कम बोकारो में चार मिमी बारिश हुई है. चाईबासा में 25 मिमी बारिश हो चुकी है.