Ranchi News : इएसआइसी अस्पताल चालू होने से पांच लाख लोग होंगे लाभान्वित : चेंबर

झारखंड चेंबर ने नामकुम स्थित इएसआइसी अस्पताल का दौरा कर अस्पताल में बीमितों के इलाज की सुविधा का जायजा लिया. सदस्यों ने देखा कि 200 बेड का निर्माणाधीन अस्पताल जल्द तैयार होने की स्थिति में है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 8:47 PM

रांची. झारखंड चेंबर ने नामकुम स्थित इएसआइसी अस्पताल का दौरा कर अस्पताल में बीमितों के इलाज की सुविधा का जायजा लिया. सदस्यों ने देखा कि 200 बेड का निर्माणाधीन अस्पताल जल्द तैयार होने की स्थिति में है. यह अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस अस्पताल के निर्माण से लगभग पांच लाख लोग लाभान्वित होंगे. इस दौरान चेंबर ने पुराने अस्पताल का भी मुआयना कर बीमितों के इलाज की सुविधा का जायजा लिया. अस्पताल की ओर से बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी जारी है.

क्षेत्रीय निदेशक से भी मिले

इस दौरान चेंबर सदस्यों की इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन के साथ वार्ता हुई. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी ने पूर्व की भांति इएसआइसी द्वारा पुनः ऑनलाइन सुविधा समागम बैठकों का आयोजन हर माह करने का आग्रह किया. श्री गट्टानी ने कहा कि क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि जिस प्रतिष्ठान में नौ से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं, वहां इएसआइसी की सुविधा लागू होती है. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, श्रम एवं इएसआइसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, विभाग के संयुक्त निदेशक शिवेंदु कुमार, चिकित्सा अधीक्षक नीरज कुमार, सहायक निदेशक अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version