Ranchi news : नये साल में राजधानी रांची को मिलेगी दो फ्लाइओवर की सौगात
सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के चालू होने पर मेकन चौक से कोकर पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा. इससे वाहन चालकों का समय व ईंधन दोनों बचेगा.
रांची.
राजधानी रांची को जल्द ही दो फ्लाइओवर की सौगात मिलने जा रही है. इसमें एक फ्लाइओवर (सिरमटोली-मेकन चौक) नये साल की पहली तिमाही में ही मिलने की उम्मीद है. वहीं दूसरे फ्लाइओवर (रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर) को भी तीन से चार माह के अंदर जनता के लिए खोल दिया जायेगा. इसे लक्ष्य मान कर दोनों परियोजना पर काम हो रहा है. इस तरह राजधानीवासियों को इन दोनों क्षेत्रों में जल्द ही जाम से मुक्ति मिलने जा रही है. लोग राहत की सांस लेंगे.10 मिनट में पहुंच सकेंगे मेकन चौक से कोकर
सिरमटोली-मेकन फ्लाइओवर के चालू होने पर मेकन चौक से कोकर पहुंचने में सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा. इस तरह चारपहिया वाहन चालकों के भी ईंधन व समय में भी काफी बचत होगी. मार्च के अंत तक इस फ्लाइओवर का निर्माण पूरा हो जायेगा. अभी इस फ्लाइओवर में केवल रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से पर थोड़ा काम बाकी है. केबल स्टे ब्रिज का काम डेढ़ माह के अंदर पूरा हो जायेगा. फिर रैंप व सर्विस रोड को दुरुस्त करने के बाद मार्च के अंत तक इसे चालू कर दिया जायेगा.
रातू रोड फ्लाइओवर बनने से सबसे बड़ा संकट होगा दूर
रातू रोड इलाका रांची का सबसे बड़ा जाम क्षेत्र है. रातू रोड मुख्य मार्ग से लेकर इसके बाइलेन में भी जाम लगा रहता है. कभी-कभी तो इस मार्ग से होकर दोपहिया वाहन चालकों के लिए गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. कई बार ऐसा होता है कि पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा की दूरी पार करने में चार पहिया वाहनों को आधा घंटा से भी अधिक समय लग जाता है. नये साल में यह संकट दूर होने जा रहा है. एलिवेटेड कॉरिडोर पूरा होने की ओर तेजी से बढ़ रहा है. पंडरा रोड पर जीरो प्वाइंट से लेकर रातू रोड तक कॉरिडोर लगभग तैयार हो गया है. किशोरी सिंह यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क की ओर काम तेजी पर है. वहीं पिस्का मोड़ से इटकी रोड में जीरो प्वाइंट तक भी डेक स्लैब निर्माण के लिए एजेंसी बढ़ी है. इटकी रोड में रैंप तैयार हो रहा है. इसके बाद केवल सर्विस रोड का काम बाकी रह जायेगा, जिसे बीच-बीच में बनाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है