श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर दीपों से जगमग करेगी रांची
श्री राम मंदिर के शिलान्यास पर दीपों से जगमग करेगी रांची
रांची : पांच अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का शिलान्यास होगा. इस दिन राजधानी दीपावली की तरह दीपों और रंग-बिरंगे बल्बों से जगमग करेगी. ये बातें सांसद संजय सेठ ने रविवार को चेंबर सभागार में प्रेस मीट के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस दिन सुबह से ही मंदिरों और घरों में पूजा-अर्चना होगी. राज्य में लॉकडाउन लगा हुआ है़ इसका पालन करते हुए मंदिरों के बाहर प्रकाश और दीप जलाये जायेंगे.
कहीं भी जमावड़ा नहीं लगेगा. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि बुधवार को राज्य में शराब की दुकानें और मांस मछली की दुकानें बंद करायी जाये. श्री सेठ ने कहा कि पूरी राजधानी को महावीरी झंडा से सजाया जायेगा. रांची में जितने भी अखाड़े हैं, वहां झंडा लगाने का काम शुरू हो गया है. पांच अगस्त की शाम सात बजे हनुमान चालीसा का पाठ कर आरती कर दीप प्रज्वलित की जायेगी.
प्रसाद का वितरण किया जायेगा. पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू ने कहा कि पांच अगस्त को दीपावली की तरह ही रोशनी की जायेगी. राजधानी को राम मय बना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ घरों में ही नहीं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में भी दीप जलाये जायेंगे. भगवान श्रीराम का कट आउट लगाया जायेगा.
महावीरी पताका लगाने की अपील इस दौरान अपील की गयी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब श्री राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, उस समय 12:10 से 12:20 बजे तक सभी लोग अपने मंदिरों और घरों की छतों पर घंटी, शंख, ढोल, नगाड़े, बजा कर शंखनाद करें.सभी सनातन धर्म वालों से अपील है कि घर, प्रतिष्ठान और मंदिरों में महावीर पताका अवश्य लगायें.
ये थे मौजूद हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक समरी लाल, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मुकेश काबरा, प्रवीण लोहिया, मनोज लोधा, पवन पोद्दार, शिवशंकर साबू, ललित चौधरी, शंभू चूड़ीवाला, चंद्रकांत रायपत, रोहित शारदा, कुमुद झा आदि उपस्थित थे.
Post by : Pritish Sahay