6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : चुनाव हम भले अलग लड़ते हैं, पर विकास के मुद्दे पर सबके साथ होते हैं : जी किशन रेड्डी

केंद्रीय कोयला मंत्री ने सीसीएल में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र का किया उदघाटन किया. सीसीएल गांधीनगर में मल्टी स्टोरी आवासीय कॉम्प्लेक्स की आधारशिला रखी.

रांची. केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि चुनाव में हम भले ही अलग लड़ते हैं, पर विकास के मुद्दे पर सबके साथ होते हैं. हमारी सरकार की सोच ही है सबका साथ, सबका विकास. जहां तक 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाये की बात है, तो इस मुद्दे पर सरकार से बात करेंगे. सीसीएल राज्य सरकार से कोई अलग नहीं है. यह भी सरकार का ही अंग है. सब मिलकर झारखंड की जनता के लिए ही काम कर रहे हैं. श्री रेड्डी ने उक्त बातें सीसीएल गांधीनगर में सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन के बाद कही.

कोल व माइनिंग सेक्टर की समीक्षा करेंगे

उन्होंने कहा कि वह दो दिनों के टूर पर यहां आये हुए हैं. इस दौरान कोल सेक्टर, माइनिंग सेक्टर सबकी समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि पीएम चाहते हैं कि दुनिया के साथ कंपीटिशन में खड़ा रहना है, तो हर गांव में बिजली हो. बिजली के लिए कोयला का उत्पादन बढ़ाना है. हर जगह हम टारगेट दे रहे हैं कि कोयला का उत्पादन बढ़ाना है. कोयला उत्पादन बढ़ाने के लिए दुनिया के बेस्ट प्रैक्टिसेस को हम भारत में लाना चाहते हैं. माइनिंग की अब पूरी तरह से मॉनीटरिंग कर सकते हैं. माइनिंग एरिया में वेदर क्या है, लैब में बैठ कर देख सकते हैं. आनेवाले दिनों में माइनिंग एरिया में एक्सीडेंट न हो, इस पर लैब की सहायता ली जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि 5-जी टेक्नोलॉजी का कोयला मंत्रालय में भी इस्तेमाल करेंगे.

सीएमपीडीआई में 5-जी केस टेस्ट लैब का उदघाटन

श्री किशन रेड्डी ने सीसीएल गांधीनगर में मल्टी स्टोरी आवासीय कॉम्प्लेक्स की आधारशिला भी रखी. वहीं सीएमपीडीआई में 5-जी केस टेस्ट लैब का उदघाटन किया. इस दौरान राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, महुआ माजी, कांके विधायक सुरेश बैठा, कोल इंडिया के चेयरमैन पीएम प्रसाद, सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, बीसीसीएल सीएमडी सिमरन दत्ता, सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार, कोयला मंत्रालय की संयुक्त सचिव विस्मिता तेज, जेसीसी सदस्य कमलेश सिंह और सुखदेव प्रसाद उपस्थित थे.

सुरेश बैठा ने सुरक्षा गार्ड से पूछा कितना देकर आये हो

सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र के उदघाटन के बाद केंद्रीय मंत्री निरीक्षण कर रहे थे. वह नवनियुक्त सुरक्षाकर्मियों से पूछ रहे थे कि कहां से हो, तो सुरक्षाकर्मी ने कहा कि बोकारो से. इसी बीच कांके विधायक सुरेश बैठा उससे पूछ बैठे कितना देकर आये हो जी. तब केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सीसीएल में ऐसा नहीं होता.

सीसीएल, बीसीसीएल और इसीएल की समीक्षा की

देर शाम केंद्रीय मंत्री ने सीसीएल, बीसीसीएल और इसीएल की समीक्षा बैठक होटल रेडिसन ब्लू में की. इस दौरान उन्होंने परियोजना की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली. तीनों कंपनियों को कोयला का उत्पादन बढ़ाने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें