Ranchi News : रांची वीमेंस कॉलेज का 75वें साल में प्रवेश, होंगे कई कार्यक्रम
Ranchi News :रांची वीमेंस कॉलेज इस वर्ष 75 वें साल में प्रवेश कर गया है. इस खुशी में पूरे साल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत सावन महोत्सव से हुई.
रांची. रांची वीमेंस कॉलेज इस वर्ष 75 वें साल में प्रवेश कर गया है. इस खुशी में पूरे साल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसकी शुरुआत सावन महोत्सव से हुई. यह बात प्राचार्या डॉ सुप्रिया ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि आर्ट्स ब्लॉक में सावन फेस्ट में सात अगस्त को मुख्य अतिथि रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा होंगे, जबकि विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर आठ अगस्त को मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार रहेंगे. प्राचार्या ने कहा कि इस आयोजन में आदिवासी जीवन की झांकी की प्रस्तुति के साथ ट्राइबल फैशन शो का आयोजन किया जायेगा. मौके पर फूड और परिधान स्टॉल भी लगाये जायेंगे. सात अगस्त को ही सावन क्वीन प्रतियोगिता होगी.
प्रतियोगिताओं का दौर हुआ शुरू
रांची वीमेंस कॉलेज में सावन महोत्सव मंगलवार को आर्ट्स ब्लॉक सभागार में शुरू हुआ. सावन थीम पर आधारित कई इवेंट्स में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. टी-शर्ट पेंटिंग, मेहंदी, रंगोली, ट्राइबल पेंटिंग, राखी मेकिंग, सिंगिग, डांस जैसे कई प्रतियोगिताएं हुईं. सावन थीम पर छात्राएं हरे रंग के परिधान में शामिल हुईं. हर प्रतियोगिता में सावन की झलक दिखी. बुधवार को सावन थीम पर रैंप शो होगा. शिव आराधना पर आधारित छात्राएं रैंप वॉक करेंगी. इनमें सावन क्वीन का चयन किया जायेगा. पूरे आयोजन में फैशन डिजाइनिंग की को-ऑर्डिनेटर डॉ शोभना शरण, रत्ना सिंह और हर्षिता सिन्हा का सहयोग रहा. सावन फेस्ट की शुरुआत टीशर्ट पेंटिंग के साथ हुई. इसमें साथ छात्राओं ने हिस्सा लिया. मेहंदी में 22, ट्राइबल पेंटिंग में पांच, डांस सोलो में दो और ग्रुप में सात छात्राओं ने अपने हुनर का जलवा दिखाया. जज पूनम धान, सुरभि साहू, सीमा प्रसाद ने छात्राओं की प्रतिभा को परखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है