रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण

रांची वीमेंस कॉलेज एमबीए की 38 छात्राओं का दल औद्योगिक भ्रमण के तहत गुरुवार को पतरातू स्थित जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड पहुंचा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 7:25 PM

रांची. रांची वीमेंस कॉलेज एमबीए की 38 छात्राओं का दल औद्योगिक भ्रमण के तहत गुरुवार को पतरातू स्थित जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड पहुंचा. इसके नेतृत्व शिक्षिका डॉ नेहा कौर व डॉ नीलिमा सिंह ने किया. कंपनी की तरफ से सोनिका श्रीवास्तव ने औद्योगिक परिदृश्य में जेएसपीएल के महत्व व कार्यों की जानकारी दी. छात्राओं ने उत्पादन प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और तकनीकी विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के साथ बातचीत कर छात्राओं ने कई जानकारियां हासिल कीं. इसके तहत उद्योग के कर्मचारियों, औद्योगिक संबंध, श्रम कानून आदि शामिल हैं. कंपनी द्वारा चलाये जा रहे सीएसआर की भी जानकारी दी गयी.

एलएलबी में नामांकन के लिए 29 जून तक आवेदन, प्रवेश परीक्षा छह जुलाई को

रांची. रांची विवि से संबद्ध छोटानागपुर लॉ कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष सत्र 2024-2025 के तहत नामांकन के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 29 जून 2024 तक आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन शुल्क 1200 रुपये हैं. इसमें परीक्षा शुल्क भी शामिल हैं. कॉलेज के प्राचार्य डॉ पंकज चतुर्वेदी ने बताया कि आवेदन पत्र कॉलेज के नामकुम स्थित न्याय विहार कैंपस से दिन के 10.30 बजे से अपराह्न तीन बजे तक प्राप्त किया जा सकता है. प्रवेश परीक्षा छह जुलाई 2024 को होगी. जबकि परीक्षाफल का प्रखाशन 18 जुलाई 2024 है. चयनित अभ्यर्थी 22 जुलाई से पांच अगस्त 2024 तक नामांकन ले सकते हैं. कक्षाएं 19 अगस्त 2024 से आरंभ हो जायेगी.

Next Article

Exit mobile version