रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने किया औद्योगिक भ्रमण
रांची वीमेंस कॉलेज एमबीए की 38 छात्राओं का दल औद्योगिक भ्रमण के तहत गुरुवार को पतरातू स्थित जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड पहुंचा.
रांची. रांची वीमेंस कॉलेज एमबीए की 38 छात्राओं का दल औद्योगिक भ्रमण के तहत गुरुवार को पतरातू स्थित जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड पहुंचा. इसके नेतृत्व शिक्षिका डॉ नेहा कौर व डॉ नीलिमा सिंह ने किया. कंपनी की तरफ से सोनिका श्रीवास्तव ने औद्योगिक परिदृश्य में जेएसपीएल के महत्व व कार्यों की जानकारी दी. छात्राओं ने उत्पादन प्रक्रियाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखा और तकनीकी विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त किया. कंपनी के मानव संसाधन विभाग के साथ बातचीत कर छात्राओं ने कई जानकारियां हासिल कीं. इसके तहत उद्योग के कर्मचारियों, औद्योगिक संबंध, श्रम कानून आदि शामिल हैं. कंपनी द्वारा चलाये जा रहे सीएसआर की भी जानकारी दी गयी.