Loading election data...

PHOTOS: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा

कोहरे ने राजधानी की जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है. कोहरे व पारा ने जिंदगी को ठिठकने पर विवश कर दिया. लोग घरों में दुबके रह रहे हैं. धुंध के कारण दिन में ही गाड़ियों की लाइट जलती है. रोजाना सफर करने वाले कामकाजी लोगों को दफ्तर देर से पहुंचने को विवश होना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 10:15 AM
undefined
Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 8

बंगाल की खाड़ी से चलने वाली पूर्वी हवा ने झारखंड के मौसम का मिजाज बदल दिया है. इस कारण आकाश में बादल छाया हुआ है. चार जनवरी तक मौसम के इसी तरह रहने की उम्मीद है. आकाश में दिन भर बादल छाये रहने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान का अंतर कम हो गया है. इस कारण सोमवार को राजधानी सहित अन्य इलाकों में दिन भर ठंड का अहसास होता रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से करीब दो डिग्री सेसि अधिक हो गया है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 22.6 तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेसि रहा.

Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 9

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में चार जनवरी तक आकाश में बादल छाया रहेगा. सुबह में कोहरा और धुंध रहेगा. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा. मौसम केंद्र के अनुसार पांच जनवरी से राजधानी का मौसम खुल सकता है. इसके बाद न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. छह जनवरी से न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे चला जायेगा. बीएयू स्थित मौसम केंद्र ने कांके का न्यूनतम तापमान चार डिग्री रिकाॅर्ड किया है. रविवार को कांके का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया था. ग्रामीण इलाकों में घनी आबादी नहीं रहने के कारण तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है.

Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 10

राजधानी के मौसम का मिजाज 31 दिसंबर 2022 की शाम से जो बिगड़ा है, वह अब तक जारी है. सोमवार को दिनभर बादल और कोहरा छाए रहने की वजह से अधिकतम तापमान नीचे लुढ़क गया. धुंध और स्मॉग के कारण ठंड बढ़ गयी. दिन में धूप नहीं निकलने की वजह से दिनभर लोग ठिठुरते रहे. गरम कपड़ों में लिपटे लोग घर से बाहर निकले. शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया. लोगों ने घर में रहना ही बेहतर समझा.

Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 11

ठंड से राहत दिलाने के लिए राजधानी में सिर्फ खादगढ़ा बस स्टैंड, रांची रेलवे स्टेशन, कोकर चौक, किशोरी यादव चौक व अलबर्ट एक्का के पास ही अलाव की व्यवस्था है. इससे शहर के अधिकतर इलाकों में फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं ठंड को लेकर रांची नगर निगम ने शहर के नौ आश्रयगृहों की व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया है. यहां बेड के साथ कंबल की सुविधा दी जा रही है. अधिक ठंड होने पर हीटर भी जलाया जा रहा है.

Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 12

कुहासे का असर ट्रेन और विमान सेवा पर दिखने लगा है. इस कारण सोमवार को यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों तक इंतजार करना पड़ा. राजधानी रांची समेत आसपास के इलाके में सुबह के कुहासे से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही. विमान के डायवर्ट होने के कारण कई यात्रियों ने टिकट कैंसिल करा लिया है. इसमें ऐसे यात्री शामिल थे, जिसकी कनेक्टिंग फ्लाइट थी. रात 8:05 बजे पहुंचने वाली इंडिगो की दिल्ली-रांची फ्लाइट रद्द कर दी गयी. इस कारण रांची-दिल्ली इंडिगो विमान को रद्द कर दिया गया. वहीं रात 8:10 बजे आनेवाला बेंगलुरु-रांची इंडिगो को भी रद्द कर दिया गया.

Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 13

शीतलहरी व सर्द हवाओं से सोमवार को मैक्लुस्कीगंज के मौसम ने अचानक करवट बदला. रात से ही हल्का बुंदा-बांदी के बीच यहां ठिठुरन भरी हवाओं से जनजीवन प्रभावित हो गया. सोमवार सुबह पूरे इलाके को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया. सुबह विजिबिलिटी 10 मीटर के आसपास थी. दिन चढ़ने के बाद भी यहां कोहरे का असर देखा गया. ट्रेनों की भी रफ्तार आमदिनों की अपेक्षा थोड़ी धीमी दिखी. कोहरे के कारण वाहनों की भी रफ्तार भी कम रही. सोमवार की सुबह मैक्लुस्कीगंज का पारा न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Photos: कोहरे की चादर में लिपटी रांची, देखें धुंध का नजारा 14

सर्दी के मौसम में चाय की डिमांड सबसे ज्यादा बढ़ जाती है. हर टी स्टाॅल पर लोगों की भीड़ दिख रही है. चाय दुकानदारों ने बताया कि तड़के चार बजे ही लोग दुकान पर पहुंचने लगते हैं. खासकर कुल्हड चाय की डिमांड रहती है. मोरहाबादी, कचहरी में चाय स्टॉल पर रौनक दिख रही है.

Next Article

Exit mobile version