11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिला परिषद कार्यालय: निरीक्षण कर DC राहुल कुमार सिन्हा बोले, कर्मियों को दें ट्रेनिंग, बढ़ाएं आय

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारी से जिला परिषद की आय के स्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी. इस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बाजार-हाट से प्राप्त राशि की जानकारी दी गयी. इस पर उन्होंने अधिकारी को आय बढ़ाने को लेकर कई निर्देश दिए.

रांची: रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज सोमवार को जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में जिला परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी ब्रजलता एवं संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे. उपायुक्त ने निरीक्षण क्रम में जिला परिषद कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मी से उनके द्वारा संपादित कार्य, उनकी पदस्थापना, अनुकंपा आधारित कर्मी, पद सृजन, नियमित नियुक्ति संबंधित जानकारी ली. उनके द्वारा संपादित संचिकाओं का अवलोकन करते हुए उन्हें कार्य संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं इनकी ट्रेनिंग की जानकारी लेते हुए यहां कार्यरत्त कर्मियों को समय-समय ट्रेनिंग देने को कहा, ताकि ये बेहतर तरीके से कार्य संपादित कर सकें. जिला परिषद की आय के स्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी गयी. इसमें बाजार-हाट से होने वाली आय के बारे में बताया गया. जिला परिषद अंतर्गत स्थायी समिति का गठन करने के बारे में जानकारी मांगी गयी. इस पर उनके द्वारा बताया गया कि कुल-8 स्थायी समिति का गठन किया गया है. डीसी ने 15वें वित्त वर्ष अतंर्गत राशि, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वास्थ्य प्रक्षेत्र की कुल 16 स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र की जानकारी ली. पीएल खाते में जिला स्तर के विभिन्न कार्यालयों की राशि जमा की जानकारी संबंधित अधिकारी से मांगी, इस पर अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कुल 16 विभागों की राशि पीएल खाते में जमा है.

जिला परिषद की आय बढ़ाने को लेकर दिए कई निर्देश

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारी से जिला परिषद की आय के स्रोत के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी. इस पर संबंधित अधिकारी द्वारा बाजार-हाट से प्राप्त राशि जैसे-बुंडू मार्केट, हटिया मार्केट, बेड़ो मार्केट, हटिया मार्केट, सोनाहातू मार्केट, जिला परिषद रांची के कार्यालय परिसर में नवनिर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स से होने वाली आय के बारे में जानकारी दी गई. उपायुक्त ने कहा कि हटिया मार्केट में 20 दुकानें किराया पर नहीं लगी हैं क्योंकि ऊपर जाने के लिए सीढ़ी नहीं है. वहां सीढ़ी का निर्माण कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया गया, ताकि उन दुकानों को किराया पर लगाया जा सके एवं वहां जाकर संबंधित अधिकारी को स्थल निरीक्षण करने को कहा गया. इतना ही नहीं, संबंधित अधिकारी को आय बढ़ाने के लिए कई जरूरी निर्देश दिए गए.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने हीरो एशियन हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी का किया अनावरण, ‘पास द बॉल ट्रॉफी टूर’ अभियान किया लॉन्च

पीएल खाते में विभिन्न कार्यालयों की राशि की समीक्षा

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने पीएल खाते में जिला स्तर के विभिन्न कार्यालयों की राशि जमा की जानकारी संबंधित अधिकारी से मांगी, इस पर अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि कुल 16 विभागों की राशि पीएल खाते में जमा है. उपायुक्त द्वारा क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि ये सभी राशि वित्तीय वर्ष में खर्च होनी चाहिए थी, इसके लिए संबंधित विभाग को जानकारी देकर उनके द्वारा खर्च करने को कहा गया एवं इस पर आगे फिर से पूर्ण समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए जाएंगे.

Also Read: Explainer: झारखंड की 30 हजार से अधिक महिलाओं की कैसे बदल गयी जिंदगी? अब नहीं बेचतीं हड़िया-शराब

जिला परिषद की संधारित पंजियों की जांच

उपायुक्त ने रांची जिला परिषद अंतर्गत संधारित पंजी- आगत पंजी, निर्गत पंजी, संचिका संख्या से संबंधित पंजी, 15वें वित्त आयोग की पंजी, रोकड़ पंजी (आबद्ध एवं अनाबद्ध) भंडार पंजी, जिला परिषद सामान्य बैठक पंजी, कर्मपुस्तिका/लॉगबुक, कोषागार पंजी, एकरारनामा पंजी एवं अन्य पंजी को देखते हुए संबंधित अधिकारी को कई निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान कार्यों से संतुष्ट दिखे उपायुक्त

रांची के उपायुक्त ने 15वें वित्त वर्ष अतंर्गत राशि, 15वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वास्थ्य प्रक्षेत्र की कुल 16 स्वीकृत स्वास्थ्य उपकेंद्र की जानकारी ली. इस पर संबंधित अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि योजनाओं का कार्य जिला अभियंता जिला परिषद रांची के द्वारा निविदा के माध्यम से संपादित किया जा रहा है एवं संबंधित संवेदकों को भुगतान की प्रक्रिया PFMS के माध्यम से किया जा रहा है. इस पर उपायुक्त द्वारा संतोष व्यक्त किया गया. रांची डीसी को संबंधित अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि जिला परिषद सामान्य बैठक जिला परिषद के अध्यक्ष द्वारा तिथि निर्धारित करने के बाद निश्चित रूप से की जा रही है. इसकी पंजी संधारित है एवं बैठक का पत्राचार एवं कार्यवाही अनुपालन प्रतिवेदन की संचिका संधारित है. इससे उपायुक्त संतुष्ट दिखे.

जिला परिषद की स्थायी समिति के गठन की ली जानकारी

रांची के डीसी द्वारा संबंधित अधिकारी से जिला परिषद अंतर्गत स्थायी समिति का गठन करने के बारे में जानकारी मांगी गयी. इस पर उनके द्वारा बताया गया कि कुल-8 स्थायी समिति का गठन किया गया है एवं संबंधित स्थायी समिति के सभापति के द्वारा तिथि निर्धारित करने के बाद बैठक निर्धारित की जाती है. इस पर उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें