18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : खूंटी में जुलूस पर पत्थरबाजी, हालात बेकाबू, RAF समेत सुरक्षा बलों के अतिरिक्त जवान तैनात

सूत्रों की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खूंटी में एक धार्मिक जुलूस पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पथराव करने के बाद बुधवार की सुबह भी शहर के भट्टी रोड और शिवाजी चौक के पास दोबारा पथराव किया गया.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से सटे खूंटी जिला मुख्यालय में जुलूस निकालने को लेकर दो गुटों के बीच मंगलवार को हुए पथराव के बाद लोगों में तनाव बना हुआ है. बुधवार को एक बार फिर पथराव होने के बाद पुलिस-प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही, शहर में आरएएफ के अतिरिक्त जवानों को भी तैनात कर दिया गया है.

खूंटी में मंगलवार की शाम को एक धार्मिक जुलूस पर किए गए पथराव के मामले में रांची जोन के आईजी पंकज कंबोज ने बुधवार को समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि हालात को देखते हुए शहर में आएएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के अपराधियों की पहचान की जा रही है और उन पर मामला भी दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने यह भी कहा कि शहर में शांतिपूर्ण स्थिति बनाए रखने के लिए शांति समिति के साथ बैठक आयोजित की जाएगी.

प्रभात खबर संवाददाता चंदन कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को खूंटी में एक धार्मिक जुलूस पर विशेष समुदाय के लोगों द्वारा पथराव करने के बाद बुधवार की सुबह भी शहर के भट्टी रोड और शिवाजी चौक के पास दोबारा पथराव किया गया. इस दौरान शिवाजी चौक पर करीब एक घंटे तक लोगों की आवाजाही बाधित रही. उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए पथराव के विरोध में बुधवार की सुबह कुछ लोग शहर की दुकानों को बंद करवा रहे थे, जिसके चलते एक बार फिर पथराव किया गया. इसके बाद शहर में तनावपूर्ण माहौल व्याप्त है.

Also Read: Jharkhand Crime News: खूंटी के माहिल में बम विस्फोट से दो युवक घायल, रिम्स रेफर

बुधवार की सुबह शहर की दो जगहों पर पथराव की जानकारी मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, एसपी अभियान रमेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सैयद रियाज अहमद, मुख्यालय डीएसपी, एसडीपीओ, अंचल अधिकारी मधुश्री मिश्रा, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रवि प्रकाश, खूंटी, मुरहू और मारंगहादा थाना प्रभारी समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें