Loading election data...

रांची की बिटिया व झारखंड की क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी IFS मनिता के. को सम्मानित करेगी पंजाबी हिंदू बिरादरी

पंजाबी हिंदू बिरादरी की एक अनौपचारिक बैठक हुई. इसमें रांची की बिटिया और झारखंड की क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी (आईएफएस) मनिता के. को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2023 5:14 PM

रांची: झारखंड की क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी (आईएफएस) मनिता के. को पंजाबी हिंदू बिरादरी सम्मानित करेगी. मनिता के भारतीय विदेश सेवा की पदाधिकारी हैं और वर्तमान में झारखंड की राजधानी रांची के रातू रोड स्थित कार्यालय में कार्यरत हैं. ये रांची की बिटिया हैं और इन्होंने नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई लाला लाजपत राय स्कूल से की है. बिरादरी की अनौपचारिक बैठक में इन्हें सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. ये जानकारी पंजाबी हिंदू बिरादरी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अरुण चावला ने दी.

पंजाबी हिंदू बिरादरी की अनौपचारिक बैठक में हुआ निर्णय

पंजाबी हिंदू बिरादरी की एक अनौपचारिक बैठक हुई. इसमें रांची की बिटिया और झारखंड की क्षेत्रीय पासपोर्ट पदाधिकारी (आईएफएस) मनिता के. को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना, सुधीर उग्गल, स्कूल प्रबंध समिति के मानद सचिव अशोक माकन, विनोद माकन, अरुण चावला, मुकुल तनेजा, राजेश मेहरा, रवि पराशर, प्रदीप खन्ना, राजकुमार तलेजा समेत अन्य मौजूद थे.

Also Read: प्रिंस खान की तरह अब कोई गैंगस्टर देश से न भाग पाए, पासपोर्ट वेरिफिकेशन में पुलिस बरते सख्ती, बोलीं मनिता के

स्कूल के प्रिंसिपल ने दिया पुष्पगुच्छ

लाला लाजपत राय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल पीके ठाकुर ने मनिता. को पुष्पगुच्छ दिया. आपको बता दें कि आईएफएस अधिकारी मनिता के रांची के लाला लाजपत राय स्कूल से पढ़ी हैं. उन्होंने नर्सरी से कक्षा 12वीं तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की है. लाला लाजपत राय स्कूल से दो अन्य छात्रों ने भी यूपीएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. इनमें सुमंत सहाय ने वर्ष 2016 में 89वीं रैंक हासिल की थी. वर्तमान में वे मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) में एडीएम के पद पर कार्यरत हैं. मुकेश गुप्ता ने वर्ष 2022 में 499 वीं रैंक हासिल की थी. अभी वे प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे हैं.

Also Read: World Blood Donor Day 2023: रक्तदान करने से हिचकते हैं, तो इन 15 प्वाइंट्स से दूर करिए सारे भ्रम

Next Article

Exit mobile version