झारखंड: तीसरे समन पर हाजिर हुए रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, ईडी के अधिकारियों ने की 10 घंटे पूछताछ
13 अप्रैल 2023 को आईएएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. इस छापेमारी के दायरे में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, जमीन कारोबारी, बड़गाई अंचल के अंचलाधिकारी और कर्मचार आये थे. इसके बाद इन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
रांची: रांची के पूर्व डीसी व समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जोनल ऑफिस में उपस्थित हुए. सुबह करीब साढ़े बजे वे ईडी ऑफिस पहुंचे. रात के करीब नौ बजे तक ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की. इस तरह करीब 10 घंटे उनसे पूछताछ की गयी है. आईएएस अधिकारी छवि रंजन को समन भेजकर 21 अप्रैल को ईडी ऑफिस में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वे नहीं आये थे. इसके बाद उन्हें 24 अप्रैल को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. दस्तावेज में हेराफेरी कर जमीन की खरीद-बिक्री मामले में पिछले दिनों छापामारी की गयी थी. इसके बाद ईडी ने पूछताछ के लिए इन्हें समन भेजा था.
छवि रंजन से 10 घंटे पूछताछ
13 अप्रैल 2023 को आईएएस छवि रंजन सहित 18 लोगों के 21 ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा था. इस छापेमारी के दायरे में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, जमीन कारोबारी, बड़गाई अंचल के अंचलाधिकारी और कर्मचार आये थे. इसके बाद इन्हें समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इसी क्रम में आज सोमवार को वे ईडी ऑफिस में हाजिर हुए और ईडी के अधिकारियों ने जमीन के दस्तावेज में हेराफेरी मामले को लेकर उनसे पूछताछ की. करीब 10 घंटे तक ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.
Also Read: VIDEO: ईडी ऑफिस में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन से पूछताछ
तीसरे समन पर हुए ईडी ऑफिस में हुए हाजिर
ईडी ने समन जारी कर 21 अप्रैल को रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को बुलाया था, लेकिन वह नहीं आये थे. वकील के माध्यम से एक मई तक पितृत्व अवकाश पर रहने की जानकारी देते हुए ईडी से मई के पहले हफ्ते तक का समय देने का आग्रह किया था. ईडी ने आग्रह खारिज करते हुए छवि रंजन को शुक्रवार को ही शाम चार बजे पेश होने का नोटिस जारी किया. वकील के यह बताने पर कि शहर के बाहर होने की वजह से छवि रंजन का आना संभव नहीं है. इसके बाद ईडी ने 24 अप्रैल की सुबह 11 बजे पेश होने का समन जारी किया था.