12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Video : बंद हुआ रांची का हवा में लटकता रेस्टोरेंट

प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इस ऑन एयर रेस्टोरेंट के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है.

झारखंड की राजधानी रांची में एक ऐसा रेस्टोरेंट है, जो जमीन से 150 फीट ऊपर लोगों को खाना परोसता है. अपनी तरह का यह अनूठा रेस्टोरेंट लोगों को आकर्षित कर रहा था. लेकिन, प्रशासन ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर इस ऑन एयर रेस्टोरेंट (On-Air Restaurant Ranchi) के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही 8th Milestone के मालिक और मैनेजर को नोटिस भी जारी किया गया है. बता दें कि 8th Milestone द्वारा संचालित On-Air रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को क्रेन की मदद से लगभग 150 फीट ऊपर उठाकर मंच पर भोजन और पेय पदार्थ परोसा जाता है. सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई वीडियो एवं फोटोग्राफ्स हैं, जिनके अवलोकन से ऐसा प्रतीत होता है कि यह नागरिकों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरनाक है.

एसडीएम की ओर से कहा गया है कि रेस्टोरेंट के संचालन हेतु आवश्यक सुरक्षा मानदंडों/मानकों के पालन से संबंधित कोई दस्तावेज अनुमंडल दंडाधिकारी के कार्यालय में संचालकों द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया है. आवश्यक सुरक्षा क्लियरेंस से संबंधित दस्तावेजों के अभाव में नागरिकों के जीवन और सुरक्षा के लिए खतरे को देखते हुए रेस्टोरेंट के संचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है. एसडीएम कार्यालय ने 8th Milestone के मालिक और प्रबंधक को उपस्थित होकर अनुमंडल दंडाधिकारी सदर रांची के न्यायालय में अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. साथ ही रेस्टोरेंट के मालिक और प्रबंधक को सेफ्टी क्लियरेंस से संबंधित आवश्यक दस्तावेज भी सुनवाई के दौरान प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें