रांची की नेहा अभिनय के दम पर मुंबई में जमा रहीं पैठ
नेहा झा के एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार भारत के शो राधा-कृष्ण से हुई थी.
बीटेक करते हुए एक्टिंग का शौक जगा
रांची.
टीवी सीरियल शैतानी रस्में की रचना, परमावतार श्रीकृष्ण की देवी स्वाहा और श्याम तुलसी की रिया मिश्रा से लोग परिचित हैं. इन किरदारों को बखूबी निभा रही अदाकारा नेहा झा बरियातू की रहनेवाली हैं. नेहा लगातार अपने अभिनय से मायानगरी मुंबई में पैठ जमा रही हैं. अब वेब-सीरीज ”रावण इज बैक” में जल्द नजर आयेगी. नेहा ने बताया कि उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत स्टार भारत के शो राधा-कृष्ण से हुई. पहली बार राधा की सखी की भूमिका के लिए चुना गया था. चंद सेकेंड के टीवी अपीयरेंस से कई कास्टिंग डायरेक्टर को प्रभावित किया. इससे लगातार ऑडिशन के जरिये बेहतर भूमिका मिलती गयी. नेहा बचपन से ही सिल्वर स्क्रीन में जगह बनाना चाहती थीं. इसके लिए पारिवारिक चुनौतियों का भी सामना किया.बीटेक के बाद एक्टिंग को चुना करियर
नेहा की प्रारंभिक शिक्षा डेलाटोली स्थित एजी चर्च स्कूल और उर्सुलाइन इंटर कॉलेज से हुई है. फिर सीवी रमन इंजीनियरिंग कॉलेज भुवनेश्वर से बीटेक इन कंप्यूटर साइंस की डिग्री हासिल की. वह कहती हैं : कॉलेज के कल्चरल क्लब ने उनकी एक्टिंग की रुचि को मंच तक पहुंचाया. लगातार नाटक और नुक्कड़ नाटक का हिस्सा रही. 2018 में बीटेक की पढ़ाई कंप्लीट कर मुंबई पहुंची, जहां ऑडिशन के जरिये उन्हें पहला रोल मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है