Martial Arts: इंटरनेशनल मिक्स मार्शल आर्ट में रांची के पवन ने जीता स्वर्ण

थाइलैंड में 13 सितंबर को विश्व बॉक्सिंग काउंसिल मु-थाई प्रोफेशनल फाइट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड से सूरज कुमार और विनीत पवन तिर्की भारतीय टीम में शामिल थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 12:27 AM

रांची. थाइलैंड में 13 सितंबर को विश्व बॉक्सिंग काउंसिल मु-थाई प्रोफेशनल फाइट का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड से सूरज कुमार और विनीत पवन तिर्की भारतीय टीम में शामिल थे. इसमें रांची के पवन कुमार तिर्की ने अमेरिकन फाइटर लैडर वुड को फाइनल में हरा कर स्वर्ण पदक जीता. हालांकि सूरज को निराशा हाथ लगी. विनीत पवन तिर्की मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन रांची स्थित मुख्य प्रशिक्षण केंद्र में पिछले कई वर्षों से मोहित कुमार की देखरेख में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version