रांची के राजेश जापान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व
रांची के राजेश कुमार का चयन इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ट्रैफिक एंड सेफ्टी साइंस (इएट्स) फेलोशिप में हुआ है.
रांची. रांची के राजेश कुमार का चयन इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ट्रैफिक एंड सेफ्टी साइंस (इएट्स) फेलोशिप में हुआ है. राजेश 18 मई से 16 जुलाई तक जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. फेलोशिप के अंतर्गत 10 एशियाई देशों से प्रतिभागियों का चयन हुआ है. राजेश के साथ दिल्ली के आयुषी और नैना भी शामिल हैं. इस कार्यक्रम में कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलयेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम से भी दो-दो प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. राजेश ने बताया कि फेलोशिप में चयन कठिन प्रक्रिया के बाद हुआ है. इएट्स फोरम सचिवालय लीड इंडिया की ओर से चयन प्रक्रिया दो चरणों में हुई. 1985 में स्थापित इएट्स फोरम अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण संस्थान है, जिसका उद्देश्य भविष्य का नेता बनाना है. जापान में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में प्रतिभागी सेमिनार, क्षेत्र अध्ययन, समूह अध्ययन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में शामिल होंगे. इससे एक साथ सोचने और सीखने की कला विकसित होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है