12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोज टूट रहा है रांची का रिकार्ड, बुधवार को मिले एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 71 संक्रमित

अब रांची में कोरोना संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. रोजाना काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. जिला प्रशासन ने बुधवार को अबतक सबसे ज्यादा 71 संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की

रांची : अब रांची में कोरोना संक्रमण बेलगाम होता जा रहा है. रोजाना काफी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं. जिला प्रशासन ने बुधवार को अबतक सबसे ज्यादा 71 संक्रमितों की रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कोकर से चार, रिम्स से चार सहित राजधानी के विभिन्न इलाकों से संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. चुटिया, पत्थलकुदवा, धुर्वा, रातू रोड, अरगोड़ा, हटिया, धुर्वा, बरियातू, दीपाटोली आदि क्षेत्र से भी संक्रमित मिले हैं.

रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती चार संदिग्ध पॉजिटिव मिले, जिनको कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया. रिपोर्ट जारी होने के बाद सबसे ज्यादा परेशानी संक्रमितों को भर्ती कराने में हो रही है. रिम्स, सीसीएल के बाद रिसालदार बाबा मजार के पास बनाये गये कोविड केयर हॉस्पिटल (सीसीएच) का बेड भी भरने के करीब है. गुरुवार को बेड की उपलब्धता के हिसाब से संक्रमितोें को शिफ्ट किया जायेगा.

इधर, शाम होते ही राजधानी के लोग टीवी व सोशल मीडिया की खबरों पर नजर टिकाये हुए हैं. खबरों के माध्यम से वे यह देखने लगते हैं कि उनके मोहल्ला से कोरोना संक्रमित तो नहीं मिला. मोहल्ला का नाम लेते ही लोग में भय का माहौल व्याप्त हो जा रहा है. फोन करके लोग जानकारी एकत्र कर रहे हैं कि संक्रमित उनकी बिल्डिंग या आसपास के किसी मकान का तो नहीं है. भयभीत लोग अपने आपको कैद कर ले रहे हैं. वहीं, संक्रमितों की संख्या बढ़ने से लोकल ट्रेसिंग करने में स्वास्थ्यकर्मियों को भी परेशानी होने लगी है. इससे संक्रमितों का पता लगाना मुश्किल हो रहा है.

पारस को शुरू कराने के लिए सीसीएचस से आया मैनपावर, आज से देंगे योगदान : रांची मेें संक्रमिताें के बढ़ती संख्या ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. बुधवार को पारस अस्पताल को संचालित करने के लिए सीएचसी से डॉक्टर व मैनपावर मंगाने के लिए आदेश जारी किया गया. डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ को गुरुवार को योगदान करने के लिए कहा गया है. अगर गुरुवार को मैनपावर की उपलब्धता हो जाती है, तो पारस अस्पताल का संचालन शुरू हो जायेगा.

रिम्स : छह संक्रमितों को नहीं मिला बेड, लौटाये गये

कोकर से चार, रिम्स से चार सहित चुटिया, पत्थलकुदवा, धुर्वा, रातू रोड, अरगोड़ा, हटिया, धुर्वा, बरियातू, दीपाटोली आदि क्षेत्र से भी बुधवार को कोरोना संक्रमित मिले

जांच के लिए तीन ट्रूनेट मशीन मंगायेगा रिम्स

रिम्स में कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट देने में समय लग रहा है, क्योंकि रिम्स माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच सैंपल का लोड बढ़ गया है. इमरजेंसी जांच दो ट्रूनेट मशीन से की जा रही है, लेकिन इससे भी लोड कम नहीं हो पा रहा है. ऐसे में रिम्स प्रबंधन द्वारा तीन नयी ट्रूनेट मशीन की मांग की गयी है.

प्रबंधन का कहना है कि एक सप्ताह के अंदर प्रशासन से मशीन मिलने की उम्मीद है. मशीन मिलने के बाद हम जांच रिपोर्ट समय पर मुहैया कराने की स्थिति में होंगे. रिम्स में पांच ट्रूनेट मशीन होने पर सदर अस्पताल से जांच के लिए भेजे जा रहे सैंपल की रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध करा दी जायेगी. वर्तमान में सदर अस्पताल से सैंपल भेजने पर जांच रिपोर्ट देने में परेशानी हो रही है. एक सप्ताह तक रिपोर्ट भेजने में समय लग रहा है.

पूर्व विधायक के परिवार का सैंपल सात दिन बाद भी नहीं लिया गया

पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता नौ जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. फिलहाल, उनका इलाज रिम्स में चल रहा है. एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अब तक उनके परिवार के किसी व्यक्ति का सैंपल नहीं लिया गया है.

श्री मेहता ने बताया कि अभी तक न तो उपायुक्त और न ही सिविल सर्जन रांची ने मुझसे संपर्क किया है. यह भी नहीं पूछा गया है कि आपके परिवार में कितने सदस्य हैं. आप कहां रहते हैं. किनके-किनके संपर्क में आये हैं. अभी तक मेरे परिवार के किसी व्यक्ति का सैंपल लेकर जांच नहीं की गयी है. उन्होंने कहा कि इसी तरह के हालात पूरे राज्य में हैं. इससे साबित हो रहा है कि सरकार के पास कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कोई व्यवस्था नहीं है.

दो जांच रिपोर्ट मिलने से भ्रम में पड़े पोस्टमैन मानसिक रूप से परेशान

हरमू रोड के रहनेवाले पोस्टमैन कोरोना की दो जांच रिपोर्ट मिलने से परेशान हैं. पोस्टमैन ने कहा कि 13 जुलाई को जिला प्रशासन से फोन आया कि आप कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, आपको अस्पताल में भर्ती कराया जायेगा. दोपहर 1:30 बजे डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार के पास स्थित अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. शाम 5:35 बजे फोन पर रिपोर्ट निगेटिव होने का मैसेज आया.

हालांकि, बाद में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आपका टेस्ट पॉजिटिव है. दो दिन भर्ती रहें, दोबारा जांच होने पर स्पष्ट हो जायेगा. सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद का कहना है कि पोस्टमैन को रिम्स द्वारा जारी पॉजिटिव रिपोर्ट भेज दी गयी है. वे अस्पताल में भर्ती हैं. इधर, डोरंडा अर्बन अस्पताल की व्यवस्था से यहां भर्ती संक्रमित परेशान हैं. परिजनों का कहना है कि यहां खाने और पीने के पानी की व्यवस्था सही नहीं है.

डॉक्टरों में समाया कोरोना का खौफ संक्रमण से बचने का तलाश रहे रास्ता

रिम्स के डॉक्टरों में कोरोना का खौफ समा गया है. कोरोना संक्रमित होने के बाद सीनियर व जूनियर डॉक्टरों की बेचैनी बढ़ गयी है. संक्रमित होने के बाद डॉक्टर व उनका परिवार रिम्स के आइसोलेशन में भर्ती हो रहा है. ऐसे में जिस विभाग में कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं पहुंची है, वहां के यूनिट इंचार्ज व सीनियर डॉक्टर प्रबंधन से गुहार लगा रहे हैं.

डॉक्टर व प्रबंधन को भी अब नहीं समझ आ रहा है कि कैसी व्यवस्था की जाये, ताकि कोरोना का फैलाव वार्ड तक नहीं हो. सीनियर व जूनियर डॉक्टर इसकी चपेट में नहीं आयें. रिम्स के अधिकारियों व टास्क फोर्स की टीम बैठक कर रास्ता खोजने में लगी है.

गौरतलब है कि रिम्स के न्यूरो विभाग के एक डॉक्टर का पूरा परिवार कोरोना से संक्रमित हो गया है. डॉक्टर, उनकी पत्नी व बच्चा तीनों संक्रमित होने के बाद रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हो गये हैं. वहीं, गायनी विभाग के एक सीनियर डॉक्टर की बेटी भी कोरोना संक्रमित हो गयी है. हड्डी विभाग के डॉक्टर भी कोरोना के संदेह में आ गये हैं.

उपायुक्त स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव, वाणिज्यकर कार्यालय बंद

रांची. वाणिज्यकर विभाग के उपायुक्त स्तर के अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके बाद प्रोजेक्ट भवन स्थित वाणिज्यकर मुख्यालय और रांची वाणिज्यकर प्रमंडलीय कार्यालय को बंद कर दिया गया है. पॉजिटिव पाये गये अधिकारी वाणिज्यकर के रांची प्रमंडलीय कार्यालय में पदस्थापित हैं. इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के आलोक में प्रमंडलीय कार्यालय बंद कर दिया गया.

अफसर के पॉजिटिव पाये जाने की सूचना पर प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्यालय को देर से मिली, इस वजह से बुधवार को वहां कामकाज हुआ. हालांकि गुरुवार से प्रोजेक्ट भवन स्थित मुख्यालय को बंद करने का आदेश दिया गया है.

पॉजिटिव पाये गये अधिकारी के सीधे संपर्क आये कुछ अधिकारियों द्वारा विभागीय काम से मुख्यालय जाने और दूसरे अधिकारियों की मिलने की वजह से प्रोजेक्ट भवन स्थित कार्यालय को बंद करने का आदेश दिया गया है. वाणिज्यकर विभाग को दोनों ही कार्यालय अब सोमवार को खुलेंगे. पॉजिटिव पाये गये अफसर के सीधे संपर्क में आये अधिकारियों को फिलहाल होम कोरेंटिन में रहने का आदेश दिया गया है.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें