के मल्लिक रोड में छोटू गंझू की हत्या के आरोप में फरार रंजन महतो गिरफ्तार
लालपुर थाना की पुलिस ने छोटू गंझू हत्याकांड के आरोपी रंजीत महतो को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.
रांची़ लालपुर थाना की पुलिस ने छोटू गंझू हत्याकांड के आरोपी रंजीत महतो को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी सदर थाना क्षेत्र के भाभा नगर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. पुलिस ने जब हत्याकांड की वजह के बारे में पूछताछ की, तब वह हाथ जोड़कर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहने लगा कि उससे गलती हो गयी. आरोपी ने बताया कि पूर्व में मृतक छोटू की वजह से उसका घर खाली करवाया गया था. इसी बात का बदला लेने के लिए उसने छोटू की हत्या कर दी. उल्लेखनीय है कि मामले में मृतक की पत्नी संध्या देवी के बयान पर रंजन महतो के खिलाफ सात अप्रैल को लालपुर थाना में केस दर्ज किया गया था. मृतक की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी है कि छह अप्रैल की रात घर लौटने के क्रम में उसके पति के पेट में रंजीत महतो ने चाकू से हमला कर दिया था. सूचना मिलने पर जब वह घटनास्थल पर पहुंची, तो पति को घायल हालत में देखा. पूछताछ करने पर रंजन महतो द्वारा हमला की जानकारी दी गयी. इसके बाद संध्या देवी ने डायल 100 में घटना की सूचना दी और पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद संध्या ने पुलिस के सहयोग से छोटू गंझू को इलाज के लिए रिम्स पहुंचाया था. लेकिन वहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में छोटू गंझू को मृत घोषित कर दिया. संध्या देवी ने पुलिस को यह भी बताया कि रंजीत महतो पहले डिस्टलरी पुलिस के पास किराये के मकान में रहता था. वहीं पर छोटू गंझू भी परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था. इस दौरान रंजीत महतो की पुत्री ने संध्या देवी से मोबाइल लेकर एक अश्लील फोटो अपने फ्रेंड को भेजा था. इस कारण दोनों परिवार के बीच विवाद हुआ था और मकान मालिक ने घर खाली करवा दिया था. इसी विवाद के बाद आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था.