Loading election data...

स्कूल-कॉलेज के छात्रों को प्रति पुड़िया दो हजार रुपये में ब्राउन शुगर बेचता था रंजन यादव

रातू पुलिस ने लीची बगीचा के पास से पांच अप्रैल को 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार रंजन यादव को जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2024 10:59 PM

रांची़ रातू थाना की पुलिस ने लीची बगीचा के पास से पांच अप्रैल को 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार रंजन यादव को न्यायिक हिरासत में शनिवार को जेल भेज दिया. वह गोेंदा थाना क्षेत्र के कांके रोड गांधी नगर का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से तस्करी में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो भी जब्त किया है. रंजन यादव स्कूल-कॉलेज के युवकों को प्रति पुड़िया दो हजार रुपये में ब्राउन शुगर बेचता था. रंजन यादव अपने सहयोगी के साथ यह काम पिछले तीन वर्षों से कर रहा था. गिरफ्तार आरोपी के बारे में शनिवार को अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी चंदन सिन्हा ने यह जानकारी दी. इधर, रातू थाना की पुलिस के अनुसार उन्होंने ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में कुल चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इसमें रंजन यादव के अलावा सुजीत यादव, संतोष पासवान और रोशन सिंह राजपूत शामिल हैं. दर्ज केस में पुलिस ने लिखा है कि उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र के नवासोसो और चटकपुर गांव के अलावा आसपास के युवक ब्राउन शुगर के नशे के आदि हो रहे हैं. नशे के लिए वे छोटे-मोटे अपराध को अंजाम देने के लिए तैयार रहते हैं. रंजन यादव इन युवकों को ब्राउन शुगर बेचने के लिए आता है और इनसे मोटी रकम वसूलता है. इसी सूचना पर रंजन यादव की तलाश की जा रही थी. लीची बगान में रंजन यादव अपने एक सहयोगी के साथ स्कॉर्पियो से आया था. लेकिन दोनों पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो से उतरकर भागने लगे. इसी क्रम में रंजन यादव पकड़ा गया और दूसरा आरोपी वहां से भाग निकला. रंजन यादव ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है भागने वाले युवक का नाम गांधीनगर निवासी सुजीत यादव है. उसने आगे बताया कि गोंदा थाना क्षेत्र के हातमा निवासी रोहन सिंह राजपूत और बक्सर निवासी संतोष सिंह से वह ब्राउन शुगर खरीदता था. इसके बाद वह खुद इसकी बिक्री करता था.

Next Article

Exit mobile version