Ranchi News : सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिग से दुष्कर्म, चार गिरफ्तार

Crime News : रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित डॉक्टर्स-स्टाफ क्वार्टर में शुक्रवार की देर रात दो नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 12:54 AM
an image

रांची. रांची के सदर अस्पताल परिसर स्थित डॉक्टर्स-स्टाफ क्वार्टर में शुक्रवार की देर रात दो नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात हुई. इस मामले में लोअर बाजार पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दुष्कर्म की वारदात में शामिल सभी आरोपी नाबालिग हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात प्रतिमा विसर्जन के लिए सदर थाना क्षेत्र की दो लड़कियां गयी थीं. लौटने के क्रम में चार नाबालिग लड़कों ने उन्हें बहलाया-फुसलाया. फिर रात में दोनों लड़कियों को लेकर सदर अस्पताल परिसर में बने डॉक्टर्स-स्टाफ क्वार्टर में खाली पड़े एक कमरे में दो नाबालिग लड़के अपने साथ दो नाबालिग लड़कियों को लेकर घुस गये. इसके बाद कमरे का दरवाजा छिटकिनी लगाकर अंदर से बंद कर लिया. जबकि दो अन्य नाबालिग लड़के कमरे के बाहर पहरा देने लगे.

लड़कों से पूछताछ में हुआ खुलासा

इधर कुछ समय बाद अस्पताल के स्टाफ व सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे. लड़कों को देखकर पूछताछ की. तब उनलोगों ने बताया कि उनके दो साथी दो लड़कियों के साथ कमरे में हैं. जब कमरा खुलवाने की कोशिश की गयी, तो वे कमरा नहीं खोल रहे थे. जब कमरा खोला, तो लड़कियों के साथ दो लड़के मिले. सभी नाबालिग दिखे. इसके बाद अस्पताल के स्टाफ ने इसकी जानकारी अस्पताल प्रबंधन को दी. साथ ही इसकी सूचना लोअर बाजार थाना को भी दी गयी. मौके पर लोअर बाजार पुलिस भी पहुंच गयी. वहीं नाबालिगों के अभिभावक भी वहां पहुंच गये.

मौके से चारों आरोपी हुए गिरफ्तार

पुलिस मौके से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर साथ ले गयी. वहीं पीड़िता की अस्पताल में चिकित्सकीय जांच भी करायी गयी. मामले में लोअर बाजार पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की पूछताछ में पीड़िताओं ने पुलिस को बताया कि उन्हें बहला-फुसलाकर आरोपी सदर अस्पताल परिसर स्थित एक कमरे में ले गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version