नामकुम.
स्वास्थ्य निदेशालय के नामकुम स्थित आरसीएच परिसर में रखे दवा के कार्टून में दुर्लभ प्रजाति का सांप मिलने से परिसर में हड़कंप मच गया. सांप का रेस्क्यू करने के लिए पिठोरिया से स्नेक रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. टीम में शामिल रमेश कुमार महतो ने सांप का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि बरामद सांप तीन फीट का ओरनेट फ्लाइंग है. जिसे तक्षक नाग भी कहा जाता है. बताया यह दुर्लभ प्रजाति का सांप झारखंड में पहली बार देखा गया है. उन्होंने पहली बार रेस्क्यू किया है. यह सांप ज्यादातर पठारी क्षेत्रों में झाड़ियों में पाया जाता है. यह सांप 100 फीट उंचाई से छलांग लगा सकता है. यह सांप जमीन पर बहुत कम मिलते हैं. यह भोजन में छिपकली, कीड़े-मकोड़े पसंद करते हैं. यह सांप विलुप्त होने के कगार पर है. इस सांप के जेनेटिक के बारे में रिसर्च करने के उद्देश्य पर बिरसा जैविक उद्यान को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है