Rashtrapati Election 2022: झारखंड में द्रौपदी मुर्मू की जय, 60 विधायक और 18 सांसद हैं साथ
राष्ट्रपति पद के लिए हो रहे चुनाव में झारखंड में होनेवाली वोटिंग की तस्वीर साफ है. एनडीए का पलड़ा भारी है. एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में झामुमो के आने के बाद मजबूती मिली है. द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में 60 विधायक हैं. इनमें झामुमो के 30 विधायक होंगे.
Jharkhand News: राष्ट्रपति पद के लिए सोमवार को मतदान होना है. चुनाव में झारखंड में होनेवाली वोटिंग की तस्वीर साफ है. एनडीए का पलड़ा भारी है. राज्य के 80 विधायक ही वोट डालेंगे. सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो बीमार होने के कारण वोट देने नहीं आ पायेंगे. एनडीए से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में झामुमो के आने के बाद मजबूती मिली है. द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में 60 विधायक हैं. इनमें झामुमो के 30 विधायक होंगे. देर शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र प्रधान ने निर्दलीय विधायक सरयू राय को फोन किया. उन्होंने श्री राय से द्रौपदी मुर्मू के पक्ष में समर्थन मांगा. इसके बाद श्री राय के एडीए के पक्ष में जाने की संभावना है.
14 लोकसभा और छह राज्यसभा सांसद
राज्य में 14 लोकसभा और छह राज्यसभा सांसद हैं. सांसद के मामले में भी एनडीए काफी आगे है. एनडीए के पास भाजपा, आजसू व झामुमो के 18 सांसदों का आंकड़ा है. वहीं, यशवंत सिन्हा के पक्ष में कांग्रेस सांसद गीता कोड़ा और धीरज साहू होंगे. यानी मात्र दो सांसद यूपीए के साथ हैं.
झारखंड में द्रौपदी मुर्मू को 81% से ज्यादा वोट
झारखंड में राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के पास 81 प्रतिशत से ज्यादा वोट हैं. राज्य के 80 विधायक व 20 सांसद वोट करेंगे. विधायकों व सांसदों के वोट का मूल्य 28,080 होगा. एनडीए के पास 23160 मूल्य का वोट है. वहीं, यूपीए काफी पीछे है. उसके पास 20 विधायक व दो सांसदों के 4920 मूल्य का ही वोट है.
द्रौपदी के पक्ष में आंकड़ा
भाजपा 25
झामुमो 30
आजसू 02
एनसीपी 01
निर्दलीय 02
कुल 60 विधायक
एनडीए के पास सांसद : 18
(झामुमो के साथ आने के बाद)
यशवंत के पक्ष में आंकड़ा
कांग्रेस 18
माले 01
राजद 01
कुल 20
यूपीए के पास सांसद : 02 (गीता कोड़ा व धीरज साहू )
नोट : निर्दलीय सरयू राय व अमित मंडल एनडीए को समर्थन देंगे.
ये है चुनावी गणित
एक विधायक के वोट का मूल्य 176
एक सांसद के वोट का मूल्य 700
80 विधायक व 20 सांसदों के वोट का मूल्य 28,080
झामुमो के 30 विधायक व तीन सांसदों के वोट का मूल्य 7380
एनडीए : वोट का मूल्य
60 विधायक 10,560
18 सांसद 12,600
कुल वोट का मूल्य 23160
यूपीए : वोट का मूल्य
20 विधायक 3520
दो सांसद 1400
कुल वोट का मूल्य 4920