रांची : रतन टाटा झारखंड के लिए काफी कुछ काम किये थे. 2018 में रांची में कैंसर अस्पताल की स्थापना के लिए आधारशिला रखी थी. उस वक्त राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास थे. रतन टाटा के साथ उस वक्त के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी भी थे जबकि सांसद रामटहल चौधरी थे और कांके के विधायक जीतू चरण राम थे. इस अस्पताल की स्थापना का काम अब भी चल रहा है और इसको पूर्वोत्तर भारत के लिए कैंसर का बड़ा अस्पताल भी माना जा रहा है. साल 2021 में अंतिम बार वे झारखंड आए थे. टाटा संस के एमेरिटस चेयरमैन रतन एन टाटा दो मार्च को 2021 को जमशेदपुर आये.
नवल टाटा हॉकी एकेडमी के बिल्डिंग किया था उद्घाटन
रतन टाटा ने तार कंपनी स्थित नवनिर्मित नवल टाटा हॉकी एकेडमी के बिल्डिंग का उद्घाटन किया था. टाटा स्टील के वरिष्ठ अधिकारियों ने अकादमी और भवन के परिचालन पहलुओं के बारे में टाटा और चंद्रशेखरन दोनों को जानकारी दी. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की आधारशिला भी नवल टाटा ने 2 मार्च, 2018 को रतन टाटा ने रखी थी.
Also Read: Ratan Tata: रतन टाटा की अनदेखी तस्वीरें, जिन्हें लोग अब मोबाइल में सेव रखेंगे
पिता नवल टाटा की याद कराया था हॉकी एकेडमी का निर्माण
इस अकादमी की स्थापना टाटा स्टील, टाटा ट्रस्ट और टाटा स्टील की सहायक कंपनी इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स (आईएसडब्ल्यूपी) के बीच संयुक्त सहयोग से की गयी थी, जिसका उद्देश्य झारखंड और ओडिशा के प्रतिभावान आदिवासी क्षेत्रों में जमीनी स्तर पर हॉकी को पेशेवर बनाना है. नवल टाटा रतन टाटा के पिता थे. जिनकी याद में हॉकी एकेडमी का निर्माण किया गया था.
Also Read: Ratan Tata: रतन टाटा ने जमशेदपुर से शुरू किया कैरियर, अंतिम बार 2021 में आए