एनके एरिया के अध्यक्ष रतिया व सचिव बने इरफान
बिहार कामगार यूनियन (सीटू) की बैठक गुरुवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई. अध्यक्षता दीपक कुमार महतो ने की. बैठक में एनके एरिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया.
प्रतिनिधि, डकरा : बिहार कामगार यूनियन (सीटू) की बैठक गुरुवार को डकरा वीआइपी क्लब में हुई. अध्यक्षता दीपक कुमार महतो ने की. बैठक में एनके एरिया कमेटी का पुनर्गठन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से कमेटी के अध्यक्ष रतिया गंझू, जावेद खान उपाध्यक्ष, राज कुमार महतो कार्यकारी अध्यक्ष, इरफान खान सचिव, तौहीद अंसारी सह सचिव, मेहंदी हसन खान कोषाध्यक्ष, मनोज गोप सह कोषाध्यक्ष, संतोष मेहता संगठन सचिव, अशोक कुमार सह संगठन सचिव तथा कार्यकारिणी में सुरेंद्र पासवान, नन्द किशोर भोक्ता, पूजा कुमारी, परमेश्वरी कुमारी, अमर भोक्ता, रोहित गंझू, राहुल कुमार, कामेश्वर गंझू आदि शामिल किये गये. बैठक में यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष कॉमरेड मिथलेश कुमार सिंह ने कहा की मौजूदा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश बदहाली की ओर जा रहा है. केंद्र सरकार कोल इंडिया को बर्बाद करने पर तुली है. काॅमर्सियल माइनिंग, फ़िक्स टर्म रोजगार लेकर सरकार नियमित रोजगार को समाप्त कर रही है. आनेवाले समय में हमारा यूनियन संगठित-असंगठित मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए व्यापक तैयारी के साथ उतरेगी. मौके पर सीसीएल सचिव धनेसर तुरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है