19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 22 हजार से ज्यादा राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन में मिली गड़बड़ी

राशन कार्ड का डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और 89 प्रतिशत कार्ड का डिजिटलाइजेशन भी हो चुका है. लेकिन अब तक 22 हजार से अधिक राशन कार्ड में गड़बड़ियां मिली हैं. वहीं एक से अधिक व्यक्ति के नाम से बने राशन कार्ड को रद्द कर दिया जा है.

रांची : खाद्य आपूर्ति विभाग में राशन कार्ड का डिजिटलाइजेशन हो रहा है. अब तक 89 प्रतिशत राशन कार्ड का डिजिटलाइजेशन हो चुका है. राशन कार्ड में अंकित लाभुकों को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है. इस क्रम में विभाग को अब तक 22 हजार से अधिक राशन कार्ड में गड़बड़ियां मिली हैं.

इसके बाद कई राशन कार्ड में अंकित लाभुकों के नाम हटाये गये हैं. वहीं एक व्यक्ति के नाम से बने एक से अधिक राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया है. जांच में मिला कि एक से अधिक राशन कार्ड में कई लाभुकों के नाम दर्ज हैं और इनके नाम पर राशन का उठाव भी हो रहा है. राज्य में अभी 59 लाख आठ हजार 300 लाभुक परिवारों को खाद्यान्न व धोती-साड़ी-लूंगी योजना का लाभ मिल रहा है.

एक व्यक्ति के नाम से बने एक से अधिक राशन कार्ड को रद्द कर दिया गया
कई राशन कार्ड में अंकित लाभुकों के नाम हटाये गये

राशन कार्ड के डिजिटलाइजेशन का काम जारी है. 89 प्रतिशत से अधिक लाभुक परिवार के सदस्यों को आधार कार्ड से जोड़ा जा चुका है. गड़बड़ियों में सुधार की कार्रवाई हो रही है.

डॉ रामेश्वर उरांव, वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री

जिला लाभुक सदस्यों कितने का हुआ डिजिटलाइजेशन

संख्या डिजिटलाइजेशन

बोकारो 13,47,092 12,95,649

चतरा 8,87,186 7,90,027

देवघर 22,92,876 10,71,402

धनबाद 18,69,096 16,00,724

दुमका 11,19,527 9,82,612

गढ़वा 11,85,898 9,68,347

गिरिडीह 21,08,095 17,63,828

गोड्डा 11,05,474 9,36,881

गुमला 8,26,012 7,01,927

हजारीबाग 14,57,892 13,33,994

जिला लाभुक सदस्यों कितने का हुआ

की संख्या डिजिटलाइजेशन

जामताड़ा 7,13,141 6,29,324

खूंटी 4,55,604 4,07,321

कोडरमा 5,33,946 4,92,739

लातेहार 6,82,042 6,23,773

लोहरदगा 4,29,310 3,96,191

पाकुड़ 7,78,796 7,13,487

पलामू 18,23,160 15,48,501

प सिंहभूम 12,57,050 10,90,329

पू सिंहभूम 16,60,947 16,29,567

रामगढ़ 6,01,338 5,24,626

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें