रांची : राशन कार्ड में फर्जीवाड़ा कर डीलर ने राशन का अधिक उठाव किया. रांची जिला में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है. वार्ड नंबर नौ के राशन डीलर कामेश्वर बड़ाईक के खिलाफ शिकायत की गयी. आरोप है कि कामेश्वर बड़ाईक ने राशन कार्डों में फर्जी लोगों के नाम की इंट्री की और इस आधार पर हर माह अधिक राशन का उठाव दिखाया.
एसओआर अल्बर्ट बिलुंग ने मामले की जांच की, इसमें गड़बड़ी पकड़ में आयी. सोमवार को डीलर का लाइसेंस सस्पेंड कर 24 घंटे में स्पष्टीकरण मांगा गया है. चेतावनी दी गयी कि जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई होगी.
वार्ड नंबर नौ के कुछ राशन कार्डधारियों ने डीलर के लगातार फर्जीवाड़े की सूचना विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) अलबर्ट बिलुंग को दी थी. इसके बाद एसओआर ने 19 राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया. इनमें से छह कार्डधारियों ने अपना जवाब एसओआर के सामने रखा. इनकी जांच की गयी, तो पूरा मामला सामने आया.
Posted by : Sameer Oraon