झारखंड: संपन्न होकर भी राशन कार्ड से उठा रहे हैं अनाज तो करें सरेंडर, पकड़े गये तो होगी कड़ी कार्रवाई
गलत तरीके से राशन कार्ड बनावा कर अगर आप राशन का उठाव कर रहे हैं तो सरेंडर कर दें. क्यों कि जांच के क्रम में अगर पकड़े जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी. रांची सोनाहातू प्रखंड से कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है
रांची : गलत तरीके से राशन कार्ड बना कर गरीबों का अनाज डकारनेवाले संपन्न लोगों पर आये दिन कार्रवाई की जा रही है. मंगलवार को सोनाहातू प्रखंड में इसी तरह के मामले का खुलासा हुआ. जिला आपूर्ति पदाधिकारी अलबर्ट बिलुंग ने प्रखंड का औचक निरीक्षण किया.
इस दौरान कई साधन संपन्न परिवारों के पास राशन कार्ड पाया गया. ज्वेलरी दुकान, छड़ गोदाम व राशन दुकान चलानेवालों से लेकर चारपहिया वाहन रखनेवालों के पास राशन कार्ड पाया गया. प्रखंड प्रमुख रमेश लोहरा ने भी खुद का राशन कार्ड बनवा रखा है.
इस संबंध में डीएसओ अलबर्ट बिलुंग ने कहा कि साधन संपन्न लोग स्वेच्छा से अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जांच के क्रम में पकड़े गये संपन्न राशन कार्डधारियों को नोटिस जारी किया जायेगा. उक्त लोगों ने जब से राशन का उठाव किया है, तब से लेकिर अब तक चक्रवृद्धि ब्याज के साथ फाइन वसूला जायेगा. जुर्माना राशि नहीं देने पर एफआइआर दर्ज करायी जायेगी.
क्या है नियम
झारखंड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू है, जिसके अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना एवं पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ योजना के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जाता है. इस अधिनियम के अंतर्गत ऐसे लाभुक चयनित हो गए हैं जो निर्धारित मानकों पर खरे नहीं उतरते हैं और बावजूद कई लोग इसका लाभ उठा रहे हैं
झारखंड लक्षित जन वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश-2019 के अनुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अपवर्जन मानक के तहत, जो पीएचएच, अंत्योदय राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते हैं उन्हें स्वेच्छा से समर्पित करने को कहा गया है
विभाग ने पहले ही कहा था सरेंडर करने
ये मामला सिर्फ राजधानी तक ही सीमित नहीं हैं, राज्यभर में ऐसे कई लोग हैं जो फर्जी तरीके से राशन कार्ड बनाकर इसका लाभ ले रहे हैं. खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग इस मामले को अब गंभीरता से लेते हुए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बता दें कि विभाग ने पहले ही ये आदेश जारी किया था कि वैसे आयोग्य लाभार्थी जो स्वेच्छा से राशन कार्ड समर्पित करना चाहते हैं वे 30 नवंबर तक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी या पणन पदाधिकारी से संपर्क कर जमा करें उसके बाद अगर पकड़े जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन संपन्न लोगों के पास मिला राशन कार्ड
-
राशन कार्ड नंबर 202003823308 (पीएचएच) कौशल्या देवी (प्रखंड प्रमुख रमेश लोहरा की मां). परिवार के पास ज्वेलरी की दुकान, कार, पक्का मकान है.
-
राशन कार्ड संख्या 202003823471 (पीएचएच) सविता देवी (पति राजेंद्र भगत). परिवार के पास छड़-सीमेंट और किराना दुकान, चारपहिया वाहन है.
-
राशन कार्ड संख्या 202003822453 (अंत्योदय) नीलम देवी. किराना दुकान है.
-
राशन कार्ड संख्या 202003823311 (पीएचएच) बबली देवी. इनके पास कार है. कार्ड में मुकेश लोहरा का नाम भी है, उसकी ज्वेलरी शॉप है.
-
राशन कार्ड संख्या 202003823240 (पीएचएच) गौरी देवी. कार्ड में खगेश्वर महतो का नाम है, जिनका मेडिकल स्टोर है. परिवार में चारपहिया भी है.
Posted By: Sameer Oraon