झारखंड : संपन्न होकर भी राशन कार्ड से उठा रहे हैं राशन तो सावधान, होगी कार्रवाई
रांची के ऐसे कई लोग हैं जो कि धान क्रय केंद्र पर लाखों का धान बेचते हैं. व राशन कार्ड बनवा कर मुफ्त में राशन लेते हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन कार्रवाई करने के मुड में है.
रांची : राज्य के गरीबों के लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड की व्यवस्था की गयी है, लेकिन, रांची जिला में कई लोग ऐसे भी हैं, जो लाखों का धान क्रय केंद्र पर बेचते हैं और राशन कार्ड बनवा कर मुफ्त में राशन भी उठाते हैं. ऐसे 17 लोगों को रांची जिला प्रशासन ने चिह्नित किया है, जिन्होंने धान क्रय केंद्र पर धान बेचकर 18 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त की और राशन कार्ड बनवा कर गरीबों का राशन भी उठाया.
पांच एकड़ से अधिक भूमि के मालिक नहीं ले सकते राशन का लाभ :
राज्य सरकार की ओर से राशन कार्ड के लिए कुछ शर्तें रखी गयी हैं. इसके अनुसार, संबंधित व्यक्ति के पास पांच एकड़ से अधिक सिंचित भूमि नहीं होना भी शामिल है. एक एकड़ में अधिकतम 16 क्विंटल धान की फसल हो सकती है. पांच एकड़ में अधिकतम 80 क्विंटल. लेकिन, इन राशन कार्ड धारियों ने 500 क्विंटल तक धान बेचा है.
Posted By : Sameer Oraon