राशन उठाव व वितरण की गड़बड़ी को रोकने के लिए गुजरात सरकार की राह पर झारखंड, ऐसे होगी निगरानी

राशन उठाव व वितरण की गड़बड़ी रोकने के लिए सरकार अब गुजरात की राह पर चल दी है, इसके तहत एफसीआइ के गोदाम से अनाज उठाव करने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा.

By Sameer Oraon | October 7, 2022 10:29 AM

रांची: राशन उठाव व वितरण में हो रही गड़बड़ी पर अंकुश लगाने को लेकर गुजरात की तर्ज पर झारखंड में निगरानी रखी जायेगी. इसको लेकर जेएसएफसी की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. कमांड कंट्रोल सिस्टम स्थापित करने को लेकर निविदा का निकाली गयी है. दो माह के अंदर प्रक्रिया पूरी कर इसे संचालित करने की योजना बनायी गयी है.

एफसीआइ के गोदाम से अनाज उठाव करने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगाया जायेगा. इसकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जायेगी. इस सिस्टम का अध्ययन करने को लेकर झारखंड सरकार के अधिकारी गुजरात गये थे. वहां से लौटने के बाद इन्होंने अपनी रिपोर्ट सौंप कर इसे लागू करने का सुझाव दिया था. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि इस सिस्टम के लागू होने से काफी हद तक गड़बड़ी पर अंकुश लगाया जा सकता है.

अगर एफसीआइ से अनाज लेकर चलने वाला ट्रक अपने निर्धारित मार्ग से दूसरे रूट पर जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत कमांड कंट्रोल सिस्टम को मिल जायेगी. अगर कहीं निर्धारित समय से ज्यादा ट्रक का ठहराव होता है, तो इसकी सूचना भी अधिकारियों को मिलेगी. भविष्य में इस सिस्टम को ऐप के माध्यम से भी जोड़ने की तैयारी की जा रही है. ट्रकों में लोड सेंसर भी लगाने की योजना है. अगर कहीं ट्रक से अनाज उतारा जाता है तो लोड सेंसर के माध्यम से इसकी सूचना भी मिल जायेगी. इसके बाद मॉनिटरिंग टीम की ओर से त्वरित कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version