Ranchi News : रातू पुलिस पर हाजत में बंद करने व मारपीट का आरोप, डीएसपी करेंगे जांच

खलारी की जयंती देवी ने आइजी, डीआइजी व एसएसपी को आवेदन देकर जांच करने का किया आग्रह

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 12:39 AM

रांची. रातू थाना के थाना प्रभारी रामनारायण सिंह सहित थाना के अन्य महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों पर खलारी के एक परिवार ने महिला-पुरुष सदस्यों को हाजत में बंद करने, मारपीट व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. यह आरोप लगाते हुए जयंती देवी ने आइजी, डीआइजी तथा एसएसपी को आवेदन देकर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है. घटना 12 फरवरी की है. मामले की जांच का जिम्मा मुख्यालय-दो डीएसपी अरविंद कुमार को सौंपा गया है. क्या है मामला : जयंती देवी ने आवेदन में लिखा है कि वह लोग खलारी के रहने वाले हैं. 12 फरवरी को पुत्री का डिग्री लेने रांची वीमेंस कॉलेज जा रहे थे. रातू के काठीटांड़ के पास एक कोयला ट्रक ने पीछे से उनकी कार को धक्का मार दिया. जब वे लोग कार से उतर कर ट्रक चालक से बातचीत कर रहे थे, तब ट्रक चालक ने उनके साथ बदतमीजी की. उसी समय वहां सादे लिबास में तैनात रातू थाना का एक पुलिसकर्मी परिवार वालों के साथ बदतमीजी करते हुए पैदल ही उन्हें रातू थाना ले गये. कोयला लदे ट्रक और कार को भी थाना लाया गया. जबकि मेरे पूरे परिवार के साथ थाना प्रभारी के कहने पर वर्दी व बिना वर्दी वाले महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों ने मारपीट, छेड़छाड़ व गाली-गलौज की. विरोध करने पर हमलोगों को हाजत में बंद कर दिया. कोयला ट्रक को तो थोड़ी देर बाद छोड़ दिया गया. लेकिन शाम में कागज में लिखवाया गया कि हमलोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी की है. इसके बाद हमें छाेड़ा गया. मामले की जानकारी हुई है. जांच का जिम्मा मुख्यालय -दो डीएसपी अरविंद कुमार को दिया गया है. जांच के बाद पुलिसकर्मियों की गलती निकली, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. सुमित अग्रवाल, ग्रामीण एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version