Ranchi news : रातू रोड जर्जर, गड्ढों में पलट रहे ऑटो, गिर कर घायल हो रहे बाइक

फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी को सड़क की चिंता नहीं. सबसे खराब स्थिति कब्रिस्तान के पास, यहां जमा हो रहा है पानी. लोगों को आने-जाने में हो रही है परेशानी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 12:15 AM

रांची. रातू रोड मुख्य मार्ग का हाल बुरा हो गया है. फ्लाइओवर निर्माण के दौरान सड़क की दशा खराब हो गयी है. सड़क के गड्ढों में पानी भरने से स्थिति नारकीय हो गयी है. इन गड्ढों में ऑटो व बाइक सवार पलट रहे हैं. वहीं, कारें भी फंस रही हैं.

सबसे खराब स्थिति कब्रिस्तान के पास है. यहां पानी निकास के लिए कलवर्ट तो बनाये गये, लेकिन पानी अब भी जम रहा है. इस कारण वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. मंगलवार को बारिश के बाद यहां ऑटो व बाइक पलट गये. इससे लोगों को चोटें भी आयीं. वहीं, कारें भी फंस गयीं, जिन्हें मुश्किल से निकाला गया. कई घटनाओं के बाद बुधवार को यहां के बड़े गड्ढों को भरने का प्रयास किया गया. रातू रोड पहाड़ी गली के पास से लाहकोठी तक सड़क की दशा खराब हो गयी है. वहीं, नागाबाबा खटाल के पास भी चलने लायक सड़क नहीं है.

इटकी रोड की दशा भी खराब

वहीं, इटकी रोड की भी दशा खराब हो गयी है. पिस्का मोड़ से फ्लाइओवर के लिए बन रहे रैंप तक सड़क का हाल बुरा हो गया है. दोपहिया वाहन चालक अक्सर गिर रहे हैं. ऑटो भी हिचकोले खाते चल रहे हैं.

फ्लाइओवर बनाने वाली कंपनी को करना है दुरुस्त

सड़क को दुरुस्त करने की जिम्मेवारी फ्लाइओवर का निर्माण करा रही कंपनी की है. लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सड़क को चलने लायक बनाना है. कंपनी की ओर से कुछ जगहों पर सड़क बनायी गयी, लेकिन कई जगहों पर अभी भी काम छूटा हुआ है.

तीन साल पहले बनी थी फोरलेन सड़क

नागाबाबा खटाल से लेकर पिस्का मोड़ होते हुए बिजुपाड़ा तक तीन साल पहले ही फोरलेन सड़क बनी थी. हाई स्पेसिफिकेशन वाली सड़क बनायी गयी थी. पर, फ्लाइओवर निर्माण के क्रम में यह सड़क चलने लायक नहीं रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version