14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण की वजह से एक माह तक रांची के इन इलाकों का रूट डायवर्ट

ट्रैफिक डीएसपी कपिंद्र उरांव ने बताया कि पहले गुरुवार से किशोरी यादव से जााकिर हुसैन पार्क तक रोड बंद किया जाना था, इसके लिए डायवर्ट रूट भी तय कर दिया गया था.

रांची : रातू रोड फ्लाइओवर निर्माण को लेकर किशोरी यादव चौक से जाकिर हुसैन पार्क तक की सड़क एक महीने तक बंद की जायेगी. इधर राजभवन के गेट नंबर-दो के पास पाइलिंग मशीन लगा कर काम शुरू कर दिया गया है. इस वजह से 30 दिसंबर से 30 जनवरी तक के लिए रूट डायवर्ट किया जायेगा. ट्रैफिक डीएसपी कपिंद्र उरांव ने बताया कि पहले गुरुवार से किशोरी यादव से जााकिर हुसैन पार्क तक रोड बंद किया जाना था, इसके लिए डायवर्ट रूट भी तय कर दिया गया था. लेकिन, स्थापना दिवस व पारा शिक्षकों के प्रदर्शन के कारण रूट डायवर्ट करने का प्लान स्थगित कर दिया गया था.

ई-रिक्शा के रूट निर्धारण को लेकर बैठक आज

रांची शहर में बेलगाम हो चुके ई-रिक्शा को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम एक बार फिर से रूट निर्धारित कर पास जारी करेगा. इसको लेकर शनिवार को प्रशासक अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में ट्रैफिक एसपी, डीटीओ सहित निगम के पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में ई-रिक्शा को नियंत्रित करने पर चर्चा की जायेगी. साथ ही शहर की मुख्य सड़कों पर ई-रिक्शा के कारण जो जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, उसे दूर करने पर भी चर्चा होगी.

Also Read: रांची में सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार के पलटने से चार लोगों की मौत, सभी मृतक बरियातू बस्ती के थे
पिस्का आरओबी की सारी अड़चनें दूर

एनएच-23 में रांची से बेड़ो के बीच पिस्का आरओबी निर्माण की सारी अड़चनें लगभग दूर हो गयी हैं. जमीन की समस्या भी सुलझा ली गयी है. रैयतों के मुआवजा के लिए पहले ही एनएचएआइ ने राशि दे दी थी. अब नगड़ी के सीओ को दंडाधिकारी के रूप में अधिकृत करके भुगतान आदि की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गयी है. कई रैयतों को भुगतान भी किया गया है. वहीं, आरओबी के लिए डिजाइन भी फाइनल कर दिया गया है. इस तरह अब इसके निर्माण में किसी तरह की समस्या नहीं है. काम में तेजी आने की उम्मीद है. जानकारी के मुताबिक, काफी विलंब से इसका कार्य चल रहा है. रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर अभी तक पाइलिंग भी नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें