Ranchi News: जाम से कराह रहा रातू रोड, धूल से सांस लेना दूभर

कब्रिस्तान के पास नाली निर्माण के बावजूद सड़क पर जल जमाव, पैदल चलना भी मुश्किल

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 12:37 AM

रांची. रातू रोड की हालत बुरी है. एलिवेटेड रोड निर्माण के कारण पिछले एक वर्ष से परेशानी झेल रहे लोगों को राहत नहीं मिल रही है. पूरा रातू रोड ट्रैफिक जाम से कराह रहा है. दिन में पीक ऑवर में सड़क बंद कर निर्माण कार्य करने की वजह से लोग घंटों जाम में फंस रहे हैं. दो पहिया वाहन से भी 100 मीटर की दूरी तय करने में 20 मिनट से अधिक समय लग रहा है. सबसे बुरी स्थिति कब्रिस्तान के सामने की सड़क की है. आधी सड़क बंद कर निर्माण कार्य किया जा रहा है. जबकि आधी सड़क को बांट कर यातायात चालू रखा गया है. कब्रिस्तान के पास सड़क पर होने वाले जल जमाव को रोकने के लिए महीनों यातायात बाधित कर नाली और पुलिया का निर्माण किया गया था. बावजूद सड़क पर जल जमाव होने से नहीं रोका जा सका है. जिस जगह पर डायवर्सन बना कर आधी सड़क पर ही यातायात का पूरा भार रखा गया है, वहां काफी मात्रा में नाले का गंदा पानी जमा है. जिसकी वजह से पैदल सड़क पार करना मुश्किल हो गया है. अहले सुबह से देर रात तक वहां ट्रैफिक जाम लगा रहता है. वहां लगने वाले जाम का असर पिस्का मोड़ तक देखा जा सकता है. सड़क के एक ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. रातू रोड में ट्रैफिक पुलिस भी नजर नहीं आती है. कुछ जगहों पर होमगार्ड के जवान यातायात संभालने की असफल कोशिश करते नजर आते हैं. रातू रोड में जगह-जगह जर्जर सड़क पर गड्ढों की भरमार हो गयी है. जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं. निर्माण कार्य से ज्यादा खराब सड़क के कारण उड़ने वाली धूल लोगों को परेशान कर रही है. लगातार उड़ रही धूल के कारण वहां सांस लेना भी दूभर हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version