झारखंड: रातू रोड गुरुद्वारा साहिब की तीनों कमेटियां गठित, गुरुनानक सत्संग सभा के प्रधान बने द्वारका दास मुंजाल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवराज खत्री और सह निर्वाचन पदाधिकारी भगवान सिंह बेदी एवं डॉ अजय छाबड़ा ने आज सोमवार को गुरुद्वारा रातू रोड की तीनों कमेटियों के सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर मुहर लगाई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2023 7:09 PM
an image

रांची: रातू रोड गुरुद्वारा साहिब की तीनों कमेटियों का गठन किया गया है. द्वारका दास मुंजाल गुरुनानक सत्संग सभा के प्रधान बने. हरविंदर सिंह बेदी गुरुनानक भवन कमेटी के अध्यक्ष और नीरज गखड़ गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष बने हैं. नरेश पपनेजा एवं प्रेम मिढ़ा कार्यकारिणी सदस्य बने हैं. गुरुद्वारा रातू रोड की तीनों कमेटियों के सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर आज मुहर लगायी गयी. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा एवं मनीष मिढ़ा ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दीं एवं गुरुघर की सेवा में जुट जाने का आह्वान किया.

पदाधिकारियों की नियुक्ति पर लगी मुहर

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवराज खत्री और सह निर्वाचन पदाधिकारी भगवान सिंह बेदी एवं डॉ अजय छाबड़ा ने आज सोमवार को गुरुद्वारा रातू रोड की तीनों कमेटियों के सर्वसम्मति से चुने गए पदाधिकारियों की नियुक्ति पर मुहर लगाई. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान द्वारका दास मुंजाल बने हैं, जबकि सुरेश मिड्ढा उप प्रधान, अर्जन देव मिड्ढा एवं मनीष मिड्ढा सचिव बने हैं. सुभाष मिड्ढा एवं हरजीत बेदी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है.

Also Read: फादर स्टेन स्वामी शहादत दिवस: 5 जुलाई को राजभवन के समक्ष होगी श्रद्धांजलि सभा, झारखंड में मनेगा संकल्प दिवस

इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

गुरु नानक भवन में हरविंदर सिंह बेदी अध्यक्ष, अशोक गेरा सचिव एवं कवलजीत मिढ़ा कोषाध्यक्ष बने हैं. नरेश पपनेजा एवं प्रेम मिढ़ा कार्यकारिणी सदस्य बने हैं तथा गुरु नानक बाल मंदिर स्कूल में नीरज गखड़ को अध्यक्ष, मोहन लाल अरोड़ा को उपाध्यक्ष, अश्विनी सुखीजा को सचिव, सागर थरेजा को सह सचिव एवं रमेश गिरधर को कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मिली है. मीडिया का प्रभार नरेश पपनेजा को सौंपा गया है. इसके अलावा गुरु की गोलक कमेटी, लंगर सेवा कमेटी, रख रखाव कमेटी एवं सुबह-शाम रोजाना सजने वाले दीवान की देखरेख कमेटी का गठन किया गया.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन ने जरमुंडी ग्रिड सब स्टेशन का किया उद्घाटन, बोले-दुमका व देवघर में नहीं होगी बिजली की किल्लत

Exit mobile version