रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रातू रोड में रोड शो कार्यक्रम को लेकर सड़क को दुरुस्त कर दिया गया है. पीएम पंडरा रोड में ओटीसी मैदान से रातू रोड न्यू मार्केट तक रोड शो करेंगे. ऐसे में ओटीसी के आगे से लेकर रातू रोड चौराहा तक की सड़क को चिकना किया जा रहा है. यहां फ्लाइओवर का निर्माण हो रहा है. इस वजह से सर्विस लेन की स्थिति कई जगहों पर ठीक नहीं थी लेकिन, निर्माण करा रही कंपनी ने इसे दुरुस्त करा दिया है. कंपनी की ओर से अभी सड़क पर कहीं-कहीं एक लेयर मेटेरियल डाल कर उसे चिकना भी किया है. शनिवार को एनएचएआइ के साथ ही पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने इस सड़क का निरीक्षण किया. इंजीनियरों ने जहां भी सड़क में थोड़ी खामियां पायी, उसे दुरुस्त कराने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है